खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि समावेशी विकास का ही परिणाम है कि आज महिला, किसान, युवा, गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े समेत सभी वर्गों को आगे बढऩे के समान अवसर मिल रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सडक़, बिजली-पानी और खेल सहित हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से देश लगातार उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आज प्रदेश का युवा हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम विश्व में चमका रहा है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी वर्तमान सरकार की बेहतरीन योजनाओं की बदौलत खिलाड़ी विश्व स्तर पर पदकों की झड़ी लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को खेलों में उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से नशे के दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: