उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सिर्फ शिकायत सुनने का मंच नहीं, बल्कि एक प्रभावी प्रशासनिक पहल है, जिससे नागरिकों की समस्याओं को एक ही स्थान पर त्वरित रूप से निपटाया जाता है।
इस पहल का उद्देश्य जनता की समस्याओं का पारदर्शिता के साथ सुगम समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से त्वरित निपटारा करें और समाधान में अनावश्यक देरी न हो।
एसडीएम ज्योति ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनका समाधान किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
शुक्रवार को एसडीएम ज्योति ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाधान शिविर में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 18 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने बताया कि आमजन की समस्याओं का समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस में जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का पंजीकरण करके संबंधित विभाग को समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता होती है कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।
Post A Comment:
0 comments: