Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रैफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के सदस्यों ने सिर मुंडवाकर रोष प्रकट किया

Referee-free-Faridabad-protest
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Referee-free-Faridabad-protest

फरीदाबाद, 11 जनवरी। सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में दिया जा रह रैफर मुक्त धरना आज 40वें दिन में प्रवेश कर गया। इस  मौके पर रैफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के 11 सदस्यों ने सिर मुंडवाकर भ्रष्ट  व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ  रोष प्रकट किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा ने कहा कि रैफर मुक्त, ट्रोमा सैन्टर व श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवाओं को शुरू करवाने की मांग को लेकर भरी ठण्ड में पिछले 40 दिनों से धरना जारी है। आज संघर्ष समिति के 11 सदस्यों ने मुण्डन कराकर अपना रोष प्रकट किया है। इससे पहले 13वें दिन भी मुण्डन करवाया गया था।

जिसमें रोजाना शहर के अलग-अलग प्रबुद्ध लोग के अलावा महिला शक्ति भूख हड़ताल पर बैठी। श्री चोपड़ा ने कहा कि धरने को लगातार प्रबुद्ध लोग समर्थन दे रहे है चाहे वे अधिवक्ता हो, समाजसेवी हो व आम जन। उन्होंने कहा कि जब तक जनहित की सभी मांगों को नहीं माना जाएगा। तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा।

चोपड़ा ने बताया कि इस धरना को अब तक 151 से अधिक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के अलावा अन्र्तराष्ट्रीय रणजी क्रिकेटर रहे संजय भाटिया, धरने के मुख्य सहयोगी अनशनकारी अनशनकारी बाबा रामकेवल, वरूण श्योकंद, संतोष यादव, अभिषेक गोस्वामी, अजय सैनी, नवीन ग्रोवर, संजय अरोड़ा, राजेश शर्मा, संजयपाल, एस एस राठौर, आशीष, प्रीति ठाकुर, राज बाला शर्मा, फूल, महेश, यशवंत मौर्य, मणिराम भड़ाना निश्चिन्त शर्मा, महेन्द्र गोला, राजेश अहलावत, महेन्द्र गहलौत, योगेश कोली, मनोज कोली सहित अन्य लोगों ने समर्थन दिया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: