रिहर्सल के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल शहर के विद्यार्थियों ने भारत के कोने-कोन में धूम मची हरियाणा की, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप के विद्यार्थियों ने मेरे तीन रंग का लहरावै तिरंगा, विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल के विद्यार्थियों ने जिगरा है-जिगरा है, लहू में जिगरा है, एसएनडी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल के विद्यार्थियों ने दुल्हन चली, जीवन ज्योति स्कूल के विद्यार्थियों ने विकसित देश बनाए मिलकर विकसित देश बनाए व नवोदय विद्यालय रसूलपुर के विद्यार्थियों द्वारा थाली बाजैगी गीत पर शानदार प्रस्तुति दी।
प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास करते हुए देशभक्ति के रंग में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एडीसी अखिल पिलानी ने सांस्कृति कार्यक्रमों के इंचार्ज को आवश्यक निर्देश देते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के लिए प्रोत्साहित किया।
24 को होगी गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल : एसडीएम
एसडीएम पलवल ज्योति ने बताया कि शुक्रवार 24 जनवरी को पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मद्देनजर फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मद्देनजर फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï करेंगे।
वहीं उपमंडल हथीन में एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल व उपमंडल होडल में एसडीएम होडल रणवीर सिंह की देखरेख में फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पलवल, होडल व हथीन में रविवार 26 जनवरी को देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह पर मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मोहेंगी मन : सीटीएम
सीटीएम अप्रतिम जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड इंचार्ज एएसपी पलवल आयुष यादव की अगुवाई में हरियाणा पुलिस प्लाटून कमांडर पीएसआई सुमित कुमार, हरियाणा महिला पुलिस पीएसआई अंजना, हरियाणा होम गार्ड प्लाटून कमांडर विजय शर्मा, एनसीसी सीनियर डिविजन राजकीय आईटीआई पलवल सीनियर कैडेट दीपक बघेल, एनसीसी सीनियर डिविजन एसडी कॉलेज पलवल सीनियर कैडेट अंशु पोनिया, एनसीसी सीनियर डिविजन डा. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल सीनियर कैडेट ज्योति तेवतिया, एनसीसी यूनियर डिविजन जूनियर कैडेट यथार्थ बंसल, एनसीसी नवल जूनियर डिविजन यूनियर कैडेट नोनीकेश, भारत स्काऊट व गाइड राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बाल पलवल स्काऊट रवि तथा प्रजातंत्र के प्रहरी के रूप में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप कुमारी खुशबू नेतराम के नेतृत्व में मार्चपास्ट की टुकडिय़ां कदमताल करती नजर जाएंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रकार की मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
Post A Comment:
0 comments: