Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कल शुक्रवार को होगी फाइनल रिहर्सल

Preparation-for-Republic-Day-celebration-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Preparation-for-Republic-Day-celebration-in-Faridabad

फरीदाबाद, 23 जनवरी। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार, 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में फरीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा इसके उपरांत एट होम कार्यक्रम भी फरीदाबाद में होगा।

जिला फरीदाबाद में सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में भव्य व देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। शुक्रवार को सभी व्यवस्थाओं की फाइनल रिहर्सल होगी। 

फाइनल रिहर्सल में पुलिस विभाग, होमगार्ड, एनसीसी बॉयज एंड गर्ल्स, हिंदुस्तान स्काउट्स, भारत स्काउट्स, भारत गाइड, प्रजातंत्र के प्रहरी, एनसीसी जूनियर आर्मी, एनसीसी जूनियर नेवी बॉयज एंड गर्ल्स, सेंट जोन ब्रिगेड, एनएसएस ब्रिगेड द्वारा मार्च पास्ट करके तैयारियों को अंतिम रूप देंगे वहीं विभिन्न स्कूली विद्यालयों की टीमों द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। 

फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को निर्धारित समयानुसार सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड में शुरू होगी। गुरुवार को एसडीएम फरीदाबाद शिखा की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का मंचन किया। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान फरीदाबाद में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, बल्लभगढ़ में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा व बड़खल में विधायक धनेश अदलखा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: