Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लोधी समाज ने विधायक सतीश फागना से की धर्मशाला की मांग

NIT-MLA-SATISH-FAGNA-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

NIT-MLA-SATISH-FAGNA-FARIDABAD

फरीदाबाद, 20 जनवरी । लोधी राजपूत जन कल्याण समिति फरीदाबाद के तत्वाधान में लोधी समाज जनप्रतिनिधि मण्डल द्वारा एनआईटी 86 के विधायक सतीश फागना को लोधी राजपूत समाज की धर्मशाला की जमीन के लिए ज्ञापन सौंपा।

समिति संस्थापक/महासचिव लाखनसिंह लोधी ने अवगत कराया कि 16 अगस्त 2016 को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के प्रयासों से तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री उमाश्री भारती के कर-कमलों द्वारा सिंचाई विभाग बीपीटीपी ग्राम बड़ौली में कीला न. 19/46 में लोधी समाज की धर्मशाला की आधारशिला रखी गई परन्तु किसी कारणवश समिति को जमीन के लिखित पेपर नहीं मिले। समिति के पुन: प्रयास से हरियाणा सरकार द्वारा वही जमीन.कीला न. 19/46 लोधी समाज को धर्मशाला के लिए 2000 स्कायर मीटर जमीन दी गई। 

परन्तु समिति को लिखित दस्तावेज नहीं मिले। फाईल विभाग में विचारधीन है। अभी हाल में सिंचाई विभाग द्वारा पत्राचार से अवगत कराया गया है कि उक्त भूमि वन विभाग को दे दी गई है। इन सभी बिन्दुओं पर विचार करते हुए विधायक सतीश फागना से अनुरोध है कि लोधी राजपूत समाज की 2016 से चली आ रही मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नायब सिंह सैनी के सम्मुख रख पूर्ण कराकर समिति को धर्मशाला को भूमि के दस्तावेज दिलवाने का कष्ट करें। समिति एवं लोधी समाज व क्षेत्रीय जन आपके आभारी रहेंगे।

इस अवसर पर लाखन सिंह लोधी, रूपसिंह लोधी, धर्मपाल लोधी, नंदकिशोर लोधी, राजेश कुमार लोधी, सुधीर कुमार लोधी, शीशपाल शास्त्री, ओमप्रकाश लोधी, प्रमोद कुमार लोधी, महेन्द्र सिंह लोधी मुकेश राजपूत, इन्द्र कुमार लोधी, राकेश  राजपूत लोधी,सूरजपाल लोधी, चन्द्रपाल सिंह लोधी, शिवनाथ लोधी, फूलनसिंह लोधी, राघवेन्द्र लोधी, संतोष लोधी, गजेन्द्रसिंह लोधी, जयपाल सिंह लोधी, ओमकार सिंह लोधी, राजेश लोधी व पवन लोधी आदि मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: