Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जल्द हमारी मांगों का समाधान न हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन : शास्त्री

Municipal-Employees-Union-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Municipal-Employees-Union-Haryana

फरीदाबाद 10 जनवरी 2025 नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य व्यापी आंदोलन के तहत नगर निगम कर्मचारियों ने आज लगातार दूसरे दिन भी निगम मुख्यालय के समक्ष कार्मिक भूख हड़ताल जारी रखी भूख हड़ताल के अंतिम दिन तक सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को अनसुना और देखा करते हुए नहीं की बातचीत की पहल नाराज कर्मचारियों जल्द ही राज स्तरीय बैठक बुलाकर करेंगे पड़े आंदोलन का ऐलान आज की क्रमिक भूख हड़ताल में   नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य सचिव व नगर निगम सीवर मैन यूनियन के प्रधान अनूप वाल्मीकि की अध्यक्षता में सीवर विभाग माली बेलदार वाटर सप्लाई इलेक्ट्रिकल विभाग सेनिटेशन विभाग एवं कार्यालय के 31 कर्मचारी साथियों ने भूख हड़ताल की।  

मंच का संचालन सीवर मैन यूनियन के सचिव प्रदीप चावरिया ने किया सरकार नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि द्वारा सरकार जल्द 7 अगस्त 2024 को हुए समझौते में मानी गई मांगों पालिका रोल पर लगे कच्चे सफाई कर्मचारी एवं सीवर मेंनो को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पक्का करने, मुख्यमंत्री द्वारा जींद में ग्रामीण सफाई कर्मचारी को 26000 रुपए वेतन व शहरी सफाई कर्मचारियों का वेतन 27000 रुपए करने की मांग को पूरा करें अन्यथा संघ जल्द ही राज्य कमेटी की बैठक बुलाकर  सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का ऐलान करेगा।

शास्त्री ने कहा कि बैठक में सरकार ने पालिकाओं परिषदों व नगर निगमो में पालिका रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारी को समान काम समान वेतन देने नगर निगम गुरुग्राम के 26 सफाई कर्मचारी नेताओं को बर्खास्त की तिथि से वेतन देने, छटनी ग्रस्त 3480 कर्मचारियों को न्याय दिलवाने, 27 जुलाई 2023 को नो वर्क नो पे के पत्र को वापस लेने तथा सफाई मित्र इन स्वच्छता पोर्टल का जारी किये गये पत्र मैं संशोधन करने बारे तुरंत कार्यवाही प्रस्तुत करने का सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को आदेश जारी किये हैं। 

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व  जिला प्रधान दलीप बोहत जिला सचिव अनिल चिंडालिया, सफाई कर्मचारियों के प्रधान बलवीर सिंह बालगोहर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से एक भी सफाई कर्मचारी व सीवर मैनो को सरकार ने न तो नियमित किया गया है, और न ही नियमित भर्ती की गई है, वैसे तो भाजपा सरकार ने 8 फरवरी 2023 को सफाई कर्मचारी व सीवर मैन के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वर्षों से लगे अनुबंधित कर्मचारियों को पक्का करने का पत्र जारी किया था लेकिन आज तक एक भी सफाई व सीवर कर्मचारी पक्का नही किया  इसको सफाई कर्मचारियों का दुर्भाग्य कहे या सरकार की असफलता नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के संघर्षों के दबाव में सरकार ने इस पत्र मैं  दो बार संशोधन भी किया है, लेकिन एक भी सफाई कर्मचारी को इसका लाभ आज तक  नहीं मिल पाया है,  शास्त्री ने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारी परिवारों को सफाई का ठेका देने का झूठा दिलासा देना बंद कर सफाई व सीवर के कार्य मे ठेकेदारी प्रथा को  पूर्ण रूप से समाप्त करे और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का एक मुस्त कानून बनाए ताकि समाज में सबसे गरीब शोषित पीड़ित वंचित समाज के लोगों का जीवन बेहतर बन सके। आज  की कार्मिक भूख हड़ताल में अन्य के इलावा सीवरमैन विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवरपाल बालगोहर बेलदार यूनियन के प्रधान शहाबुद्दीन वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान देवी चरण शर्मा इलेक्ट्रीशियन विभाग के प्रधान मनोज शर्मा सफाई कर्मचारी यूनियन के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भंडारी व फीवर में यूनियन के कोषाध्यक्ष मनोज सौदा व अन्य साथी शामिल रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: