फरीदाबाद- आज दिनाँक 23.01.2025 को देशनायक तथा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (अंशतः स्वतंत्र भारत) नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 128वें जन्मोत्सव अर्थात् पराक्रम दिवस के अवसर पर फरीदाबाद, सेक्टर 18 स्थित इनकी प्रतिमा स्थल पर श्रीमती मंजू कटारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मातृभूमि सेवा संस्था के नेतृत्व में राष्ट्रभक्त साथियों द्वारा स्वच्छता अभियान उपरांत माल्यार्पण किया गया।
आज इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राकेश कुमार की उपस्थिति में वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र यादव ने एक सुखी संपन्न परिवार में जन्मे सुभाष बाबू जी के जीवन के महान त्याग एवं समर्पण पर प्रकाश डाला। संस्था के प्रमुख राष्ट्रभक्त साथी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सतबीर कटारिया जी ने स्वच्छता तथा माल्यार्पण कार्यक्रम में सहभागिता के लिए राकेश कुमार, डॉ. कुलदीप जी, मेहर सिंह जी, बेटी निधि, सुरेंद्र यादव जी, प्रभाकर जी, रामपाल जी, कालीचरण जी, नोनू जी, सुनील दत्त शर्मा जी का आभार प्रकट किया।
Post A Comment:
0 comments: