Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले फरीदाबाद के हालात बद से हुए बदतर – दीपेन्द्र हुड्डा

MP-DIPENDRA-SINGH-HUDDA-IN-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

MP-DIPENDRA-SINGH-HUDDA-IN-FARIDABAD

फरीदाबाद, 14 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज होने से चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये नौकरी के बदले दुष्कर्म प्रकरण है जो बड़े स्तर पर दिखायी दे रहा है। 

इस तरह सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार की पराकाष्ठा प्रदेश के इतिहास में नहीं देखी गयी। इस घटना से साबित होता है कि न भाजपा की चाल ठीक है न चरित्र ठीक है न ही चेहरा ठीक है। क्योंकि, जिस व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है वो हरियाणा में भाजपा का प्रमुख चेहरा है और जब चेहरा ऐसा है तो चाल चरित्र कैसा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ नारे की असलियत एक बार फिर दिखायी दे रही है। उन्होंने मांग करी कि भाजपा को अपना स्टैंड स्पष्ट कर लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस बात की जांच होनी चाहिए कि ये मामला किस-किस के संज्ञान में था, कौन-कौन साथ था और कौन-कौन बचाने में शामिल था।

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ का नारा लगाती है दूसरी तरफ उसके नेता बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ करके अपने ही नारे की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ...’ का नारा लागाने वाला बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अब चुप क्यों है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व सांसद रमेश कौशिक की कथित सीडी जारी हुई थी, उस मामले को भी दबा दिया गया। 

महिला कोच के साथ खेल मंत्री संदीप सिंह के यौन शोषण, सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह द्वारा खिलाड़ी बेटियों के शोषण, हाथरस से लेकर बीएचयू तक महिलाओं के खिलाफ अपराध के हर मामले में भाजपा नेता शामिल रहे हैं, लेकिन कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष से जुड़े इस मामले में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने क्या कार्रवाई की। दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार अपने काम के आधार पर नहीं बल्कि झूठ, दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार की बुनियाद पर बनी है। BJP अपने झूठ, दुष्प्रचार और भ्रामक प्रचार से जनता को बहकाने में विश्वास करती हैं और उसकी इसी विचारधारा के खिलाफ हमारी लड़ाई है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने साम, दाम, दंड भेद हर प्रकार के हथकंडे अपनाए लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बराबर का मत प्रतिशत देकर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़े व मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। विधान सभा में 37 विधायक तो लोकसभा में भी कांग्रेस के 5 सांसद हैं जो बीजेपी के बराबर हैं। हम पूरी मजबूती से सच्चाई व ईमानदारी से लोगों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने फरीदाबाद की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले फरीदाबाद के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। पिछले 11 साल में विकास का कोई नया काम नहीं हुआ। मेट्रो का एक नया खंबा आगे नहीं बढ़ा। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हर कालोनी में सीवर ओवरफ़्लो, सड़कों का बुरा हाल है। 

फरीदाबाद में केवल भ्रष्टाचार हुआ। नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला हुआ। बीजेपी के लोगों ने आलीशान मकान, दफ्तर बनवाए। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, प्रदूषित पानी, प्रदूषण की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक रघुबीर तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: