Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF ने प्रतापगढ़ में बंद पड़े कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट को शुरू किया 

MCF-started-Pratapgarh-waste-processing-unit
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

MCF-started-Pratapgarh-waste-processing-unit

फरीदाबाद 15 जनवरी- नगर निगम प्रशासन ने आज करीब 1 महीने से प्रतापगढ़ में बंद पड़े कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट को शुरू कर दिया है ।

आज सुबह जॉइंट कमिश्नर नगर निगम एनआईटी जितेंद्र गर्ग,जॉइंट कमिश्नर ग्रेटर फरीदाबाद द्वेजा और कार्यकारी अभियंता पदम भूषण पुलिस दलबल के साथ प्रतापगढ़ कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट को शुरू कराने के लिए पहुंचे, स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद आखिर यह यूनिट शुरू करा दी गई है।

बता दें कि लगभग 1 महीने से यह कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट प्रतापगढ़ और उसके आसपास के निवासियों के विरोध के चलते बंद पड़ी हुई थी लेकिन अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद बावजूद इस प्रोसेसिंग यूनिट को शुरू कराया और स्थानीय निवासियों को समझाया कि यह कूड़ा डंपिंग यार्ड नहीं है बल्कि प्रोसेसिंग यूनिट है जहां कूड़ा आकर के उसका निस्तारण किया जाता है । 

मौके पर मौजूद जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग ने लोगों को समझाया कि पर्यावरण के नियमों को ध्यान में रखते हुए यह यूनिट चलाई जाएगी। 

लोगों का विरोध था कि यहां गंदगी फैलेगी और बदबू और बीमारियां फैलेंगी लेकिन इस यूनिट के लगने के बाद यहां कूड़े का ढेर नहीं बल्कि उसे कूड़े को आधुनिक तकनीक से प्रोसेस किया जाएगा, उसका निस्तारण किया जाएगा। बता दे की इस कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट बंद होने से शहर में कूड़े के उठान में दिक्कत आ रही थी।

स्थानीय निवासियों ने नगर निगम कमिश्नर और सभी अधिकारियों के साथ इस विषय को लेकर मीटिंग की भी इच्छा जताई थी इसलिए कल 16 जनवरी को सुबह 11:00 बजे स्थानीय निवासियों के साथ मीटिंग मुख्यालय फरीदाबाद में की जाएगी और उन्हें इस विषय से संबंधित सभी तकनीकी विषयों से अवगत करा कर प्रोसेसिंग यूनिट के फायदे भी बताए जाएंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: