Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष ने प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक

Krishan-Kumar-Chairman-Haryana-State-Safai-Karamchari-Commission
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Krishan-Kumar-Chairman-Haryana-State-Safai-Karamchari-Commission

फरीदाबाद, 17 जनवरी। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने में अपना दायित्व निभा रही है, ऐसे में विभागीय अधिकारी सफाई कर्मचारियों को हर संभव मदद देते हुए मानवीय आधार पर उन्हें सेवाएं दें और सम्मान स्वरूप उनके साथ व्यवहार किया जाए। 

इंजी.कृष्ण कुमार शुक्रवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कन्वेंशन हॉल में निगम और पंचायत विभाग के कर्मचारियों से रूबरू होने उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

इंजी. कृष्ण कुमार ने बैठक में  सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन में सुधार करने तथा सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों व ग्रामीण कर्मचारियों के सामने आने वाली समस्याओं को लेकर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। 

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उसके समाधान करने का आश्वासन उनकी ओर से दिया गया है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कहा कि सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान आवश्यक उपकरण के प्रबंध कराएं।

आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। उन्हें वो सब सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जो उनसे व उनके कार्य से ताल्लुक रखती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सफाई कर्मचारियों के साथ कोई दुर्घटना न घटे इसको लेकर सरकार कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। 

आयोग अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कर्मचारियों का डाटा भी भेजने के निर्देश दिए। साथ ही साथ कर्मचारियों को ईपीएफ ईएसआई कटता है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी हासिल की।

आयोग अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों से अपने संबोधन में आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे व उन्होंने इस तरह से शिक्षित करें की वे अपना जीवन सम्मान के साथ जी सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर और गंभीरता से कार्य करें। अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ शिविर लगाने पर भी बल दिया। 

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का कार्य जोखिम भरा है इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। सरकार वो सब सुविधाएं प्रदान कर रही है जिनसे दुर्घटना होने का अंदेशा कम होगा। आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय समय पर मॉक ड्रिल करें ताकि सफाई कर्मचारी बड़ी दुर्घटना होने से अपने आप को बचा सकें। 

निगम जॉइंट कमिश्नर द्विजा ने इस मौके पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों की सुविधा का ध्यान रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सतबीर मान व निगम यूनियन के प्रधान बलवीर गुलेरिया भी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: