Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में कल से 13 जनवरी तक होगा कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम

Kashmiri-Youth-Exchange-Programme-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Kashmiri-Youth-Exchange-Programme-in-Faridabad

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वतन को जानो पांचवे कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 8 जनवरी से 13 जनवरी तक सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भुपानी में किया जाएगा जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने दी।

प्रियंका ने बताया कि माय भारत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अयोजित पांचवे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत फ़रीदाबाद में कश्मीरी युवाओं का दल 8 से 13 जनवरी तक रहेगा। कश्मीर के 6 जिलों श्रीनगर, बड़गांव, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और बारामूला के 132 प्रतिभागी फ़रीदाबाद पहुंच रहे हैं। 18 से 22 आयु वर्ग के युवा इसमें शामिल होंगे। इनमें 120 संभागी एवं दो- दो टीम लीडर हैं। 

इस दौरान फ़रीदाबाद एवं हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत एवं खानपान ,रहन-सहन को समझने और कश्मीरी संस्कृति के संबंध में युवाओं से चर्चा परिचर्चा की जाएगी। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कश्मीरी युवाओं के अनुभव साझा करना और उनके विकास के लिए विशेष सशक्तीकरण और राष्ट्रीय निर्माण में भाग लेने के लिए आगे बढ़ना का रास्ता जैसे विषय पर सत्र आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त उद्यमिता, कौशल विकास और कैरियर मार्गदर्शन पर सत्र आयोजित होंगे। 

कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रतिभागियो की भोजन और आवासीय व्यवस्था सतयुग दर्शन ऑफ इंजीनियरिंग  एंड टेक्नोलॉजी, भूपानी में सुनीश्चित की गई है। यह कार्यक्रम 6 दिन तक चलेगा। इसमें चार दिन सतयुग दर्शन कॉलेज में कार्यक्रम होंगे दो दिन फरीदाबाद एवं दिल्ली के विविध पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। 

साथ ही अमूल बनास इंडस्ट्री में भ्रमण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार युवाओं को हरियाणा की कला संस्कृति का परिचय देना प्रमुख उद्देश्य है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान सत्र में पुलवामा कुपवाड़ा ,बारामुला, बडगाम ,श्रीनगर एवं अनंतनाग के लोक नृत्य के साथ-साथ हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति भी होगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: