प्रियंका ने बताया कि माय भारत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अयोजित पांचवे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत फ़रीदाबाद में कश्मीरी युवाओं का दल 8 से 13 जनवरी तक रहेगा। कश्मीर के 6 जिलों श्रीनगर, बड़गांव, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और बारामूला के 132 प्रतिभागी फ़रीदाबाद पहुंच रहे हैं।
18 से 22 आयु वर्ग के युवा इसमें शामिल होंगे। इनमें 120 संभागी एवं दो- दो टीम लीडर हैं। इस दौरान फ़रीदाबाद एवं हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत एवं खानपान ,रहन-सहन को समझने और कश्मीरी संस्कृति के संबंध में युवाओं से चर्चा परिचर्चा की जाएगी। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कश्मीरी युवाओं के अनुभव साझा करना और उनके विकास के लिए विशेष सशक्तीकरण और राष्ट्रीय निर्माण में भाग लेने के लिए आगे बढ़ना का रास्ता जैसे विषय पर सत्र आयोजित किये जायेंगे।
इसके अतिरिक्त उद्यमिता, कौशल विकास और कैरियर मार्गदर्शन पर सत्र आयोजित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रतिभागियो की भोजन और आवासीय व्यवस्था सतयुग दर्शन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,भूपानी में सुनीश्चित की गई है। यह कार्यक्रम 6 दिन तक चलेगा।
इसमें चार दिन सतयुग दर्शन कॉलेज में कार्यक्रम होंगे दो दिन फरीदाबाद एवं दिल्ली के विविध पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाना है। साथ ही अमूल बनास इंडस्ट्री में भ्रमण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार युवाओं को हरियाणा की कला संस्कृति का परिचय देना प्रमुख उद्देश्य है।
जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने बताया कि वतन को जानो कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में कश्मीर से आए प्रतिभागियों की अपेक्षाओं के संबंध में सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा संवाद किया जाएगा तथा संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई जाएगी एवं गतिविधियों के बारे में बताएंगे।
डॉ कैप्टन गोपाल सिंह निदेशक बोल स्टार अकैडमी युवाओं के साथ राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक डॉ गुरमेल सिंह बाजवा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराने के लिए हरियाणवी नृत्य एवं हरियाणवी गीतों के बारे में भी सत्र आयोजित किए जाएंगे।
9 जनवरी को डॉ विवेक बाल्यान सहायक प्राचार्य डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म कश्मीर घाटी के मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। डॉ सपना सहायक प्रोफेसर वाईएमसीए यूनिवर्सिटी करियर संबंधी मार्गदर्शन करेंगे। डॉ सुनील शर्मा प्रधानाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान भारत विकसित भारत 2047 चर्चा करेंगे। संस्कृतिक आदान-प्रदान सत्र में पुलवामा कुपवाड़ा ,बारामुला, बडगाम ,श्रीनगर एवं अनंतनाग के लोक नृत्य के साथ-साथ हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति भी होगी।
सतयुग दर्शन ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा 11 जनवरी को राष्ट्रीय विकास में संभाव समदृष्टि की महत्ता पर एक सत्र का आयोजन किया जाएगा साथ ही सतयुग दर्शन ट्रस्ट परिसर का भ्रमण किया जाएगा।
12 जनवरी को फिट इंडिया पर फिट इंडिया पर कंचन लखानी द्वारा सत्र को संबोधित किया जाएगा। साथ ही युवा कल्बो के निर्माण के लिए सतपाल स्टेट यूथ अवॉर्डी द्वारा एक सत्र दिया जाएगा। विकसित देशों के निर्माण में युवा क्लबो और एनजीओ के रोल पर भी एक सत्र प्रवेश मलिक द्वारा लिया जाएगा। 13 जनवरी को भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध सत्र डॉ एमपी सिंह द्वारा लिया जाएगा ।
इस दिन समापन सत्र भी आयोजित किया जाएगा। सतयुग दर्शन परिसर स्थान चुनने का मुख्य कारण यहां का आकर्षक परिसर "समभाव-समदृष्टि का स्कूल, शुद्ध वातावरण, शान्त और प्रदूषण मुक्त स्थान, इत संस्थान से भी मानवता और राष्ट्र निर्माण की कोशिश वर्षों से जारी है। युवाओं के किए भौतिक ज्ञान के साथ, आत्मिक ज्ञान की सुविधा, मानसिक शांति का स्थान एवं खाने पीने की विशेष सुविधा के साथ- बच्चों की सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखते हुए ये स्थान चुना गया l
Post A Comment:
0 comments: