Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एचएसएनसीबी की फरीदाबाद यूनिट की जिला पलवल क्षेत्र मे बड़ी कार्यवाही

Haryana-State-Narcotics-Control-Bureau
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Haryana-State-Narcotics-Control-Bureau

फरीदाबाद/30जनवरी2025(.) प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार की मुहिम को सफल बनाने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने मोटरसाईकिल सवार 2 नशा तस्करो को थाना चाँदहट, जिला पलवल एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियो के पास से 1000 अवैध पेंटाजोनिक नशीले टीकों को बरामद किया गया है। 

विदित है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, भापुसे के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए एचएसएनसीबी हरियाणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे है। 

संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशानुसार उप निरीक्षक कीमती लाल अपनी पुलिस टीम के साथ जिला पलवल के गाँव अलावलपुर के पास मौजूद थे। 

उसी समय उप निरीक्षक को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिलने पर घाघोत से पलवल रोड पर निगरानी रखते हए सरकारी अस्पताल अलावलपुर के पास एक बिना नंबर प्लेट की याहमा मोटरसाइकिल पर 2 सवार दिखाई पड़े। पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर संदिग्ध मोटरसाईकिल चालक को रूकने का इशारा किया। मोटरसाईकिल चालक पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा। 

संदिग्धों को तुरंत पुलिस टीम द्वारा काबु कर पूछताछ की गई। संदिग्धों द्वारा संतोषजनक जबाब नही दे पाने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवकों की तलाशी ली गयी तो उनके पास पेटी से अवैध पेंटाजोनिक नशीले टीके बरामद हुए। जिसका कुल संखया 1000 प्राप्त हुई और जिसकी अवैध कीमत बाजार मे लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपयो की पहचान रोबिन पुत्र कल्लू और जशमेद पुत्र असरुदीन निवासी गाँव घाघोत, जिला पलवल के रूप मे हुई है। 

यूनिट इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने आगे बताया कि इस मामले मे आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत थाना चाँदहट जिला पलवल मे अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। नशे के व्यापार मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। 

आरोपियो से गहानता से पूछताछ जारी है। इसके अतिरिक्त आरोपी नशीले टीके कहाँ से लेकर आये और कहाँ सप्लाई करने थे इसपर आगामी तफ्तीश जारी है ताकि नशे के नेक्सस को तोड़कर प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके। 

90508-91508 पर दें आमजन नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन 

पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा की अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: