Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के व्यक्ति से 75.83 लाख रुपए ठगने वाला तसवीर अहमद गिरफ्तार

Faridabad-Police-Arrested-Cyber-Criminal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad-Police-Arrested-Cyber-Criminal

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने इंवेस्टमेंट एप में निवेश कराकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी तसवीर अहमद को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-17 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दी गई शिकायत में बताया की उसके द्वारा 22 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक INM वेलोसिटी ऐप पर धीरे-धीरे 75.83 लाख रुपये का निवेश किया हैं। 

जब शिकायतकर्ता ने अपने निवेश किए हुए पैस लाभ सहित लेना चाहे तो ठगो द्वारा 1% शुल्क उपरांत 56 लाख रुपए जमा करने को कहा, जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो उन्होने शुल्क को घटा कर 0.5% कुल 28 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा इस प्रकार ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता के 75.83 लाख रुपए ठग लिए जिसपर थाना साइबर अपराध सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। 

साइबर टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी तसवीर अहमद उर्फ कोनिया (37) वासी मुरादाबादी गेट बडा दरबार उत्तर प्रदेश को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह खाता धाराक है। जिसके खाते में ठगी की राशि में से कुल 13.5 लाख रुपए ट्रांसफर हुआ थे। 

जिसने अपना खाता 1% कमिश्न पर आगे बेचा दिया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया कि उसकी अन्य अपराध में कोई संलिप्ता तो नही है और उसके द्वारा आगे खाता किस को बेचा गया था। पूछताछ जारी....

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: