Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर धोखा-धड़ी- फरीदाबाद पुलिस ने ठगों को दबोचा 

Faridabad-Police-Arrested-Cyber-Criminal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad-Police-Arrested-Cyber-Criminal

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध सेंट्रल में सेक्टर -82 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 02 दिसंबर 2023 को उसकी फेसबुक आईडी पर एक लिंक आया। 

लिंक पर क्लिक करने के बाद उसका मोबाइल नंबर व्हाट्सएप ग्रुप 34 पैंथियन प्रोफाउंड वेंचर्स में जुड़ रहा है फिर उसने अपनी रुचि दिखाई और व्हाट्सएप के जरिए सहायक दीया वर्मा से संपर्क किया। उसने शिकायतकर्ता को एक अन्य ग्रुप VIP 77 9971347123 में जोड़ा और शिकायतकर्ता को एक URL लिंक-https://mex.libracion.com// भेजा। 

URL लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ उसका खाता बन गया। उसको बताया गया कि धन का हस्तांतरण वास्तविक समय के आधार पर किया जाएगा, तो 18.01.2024 को उसने दिए गए खाते के विवरण में 2,00,000/- रुपये हस्तांतरित कर दिए। आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) में सदस्यता के लिए उसके खातों में हस्तांतरित राशि दिखाई गई। 

इस तरह IPO में सदस्यता के लिए समय-समय पर प्रदान किए गए खातों में आरटीजीएस के माध्यम से उसके द्वारा राशि हस्तांतरित की गई और यूसी लिमिट स्टॉक में निवेश किया। इस प्रकार शिकायतकर्ता से 46,20,000/- रुपये का निवेश कराकर धोखाधड़ी कर ली। 

मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम उप निरीक्षक मोहित कुमार, पवन, मुख्य सिपाही धर्मेंद्र व सिपाही अनिल व परविंदर ने 4 आरोपी गुरमित सिंह, सुखमन सिंह व बलविन्द्र सिंह उर्फ बिन्दु वासी गांव नकेरा, तहसील जिला हनुमानगढ  राजस्थान व छगन प्रीत सिंह वासी गांव बिसनपुरा, थाना-जैतसर, जिला गंगानगर, राजस्थान को राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर से गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गुरमित सिंह व बलविन्द्र सिंह उर्फ बिन्दु खाता उपलब्ध करवाने का काम करते है, आरोपी छगन प्रीत सिंह बैंक खाता ऑपरेटर है तथा सुखमन सिंह USDT सेल परचेज का काम करता है।

दो आरोपियों को जेल भेजा गया है तथा छगन प्रीत सिंह व सुखमन सिंह को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। 

मामले में पूर्व में 8 आरोपियों को गिरफ्तार  किया जा चुका है, जिन्होंने ₹730000 बरामद कराए हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: