पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि 8 जनवरी को पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी में मुकेश वासी कपडा कालोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके द्वारा उसके भाई ब्रिजेश की, नशे में होने के कारण शिव बाउंड्री के पास वाले नाले में गिरकर डूबने से मौत हो जाने बारे जानकारी दी थी लेकिन अब उसको पता चला है कि उसके भाई ब्रिजेश की मौत नाले में डूबने से नहीं हुई है बल्कि मिथलेश कुमार वासी कपडा कालोनी, एन आई टी. फरीदाबाद ने कोई नुकीली चीज से चोट मारकर नाले में गिराकर उसके भाई ब्रिजेश को हत्या की है। जिस पर थाना सरन में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी मिथिलेश कुमार को डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे का आदी है नशे की हालत में मृतक ब्रिजेश के साथ एक ही दिन पहले झगड़ा हो गया था। उसने बदला लेने के लिए ब्रिजेश को शराब पिलाई और नकुले हथियार से चोट मारकर नाले में गिरकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। आरोपी को मामले में अधिक जानकारी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: