इस अवसर पर धरने पर आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए एक्टर अशोक डी स्टार ने कहा कि सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में दिया जा रहा धरना भी एक यज्ञ के समान है। शहर के प्रत्येक नागरिक को धरने में आकर इस यज्ञ में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।
इस मौके पर फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि लोग जमीन, सडक़ निर्माण, विकास कार्यों व अपनी मांगों को लेकर आज तक धरन देते आए है। लेकिन भारत के इतिहास में पहली बार हुआ जब बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने को लेकर एक व्यक्ति सतीश चोपड़ा जोकि पिछले 12 सालों से जन सेवा में लगा हुआ है और ट्रोमा सैन्टर बनवाने, सिविल अस्पताल को रैफर मुक्त करवाने तथा श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छांयसा में आईपीडी सेवाओं को प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर धरना दे रहा है, जो अपने आप में काबिले तारीफ है।
लोगों को सम्बोधित करते हुए रेफर मुक्त धरने के अगुआ सतीश चोपड़ा ने कहा कि वह तथा उनके सहयोग बाबा रामकेवल, अन्र्तराष्ट्रीय रणजी क्रिकेटर रहे संजय भाटिया, सचिन तंवर, वरूण श्योकंद, राकेश उर्फ रक्कू, एडवोकेट नरेन्द्र सिंह, अवधेश ओझा, संजय अरोड़ा, राजेश शर्मा, नवीन ग्रोवर, संजय पाल, सहित सैकड़ों साथी धरने को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है और मुझे यकीन है कि आगामी कुछ दिनों में शुभ समाचार आएगा और धरने से संबंधित सभी मांगों को सरकार लिखित में पूरा करेगी।
आज के धरने में अन्य के अलावा कुसुम शर्मा, बबीता, शिल्पी गुप्ता, रेखा बघेल, राजवती, संजीव कुशवाहा, मैडी हरदेव सिंह, यशवंत मौर्य, विनोद राठी
अवधेश ओझा, राजू, सुनील देव खन्ना, कैप्टन दिलीप, बिकानों भारती, आशीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: