Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना पड़ेगा महंगा, लगेगा जुर्माना

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal

पलवल, 01 जनवरी। पलवल को जाम मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने नो पार्किंग जोन स्थापित किये हैं, जिसमें वाहन खड़ा करने पर तुरंत के्रेन से उठाकर जब्त किये जायेंगे और जुर्माना भी लगाया जाएगा। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने यह जानकारी देते हुए आम जनमानस से अपील की कि वे अपने वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़ा न करें। नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पलवल शहर के लोगों सहित वाहन चालकों को सुगम व सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराने व शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने मद्देनजर सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पलवल शहर में करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर नो पार्किंग के साइन बोर्ड लगाए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में किसी भी वाहन चालक को वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी वाहन चालक नो पार्किंग जोन में अपना वाहन पार्क करेगा तो उसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रेन के माध्यम से उठा लिया जाएगा। क्रेन का किराया भी संबंधित वाहन चालक से वसूल किया जाएगा। साथ ही वाहन का चालान भी किया जाएगा।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï द्वारा सडक़ सुरक्षा से संबंधित बैठक में शहर में सुगम यातायात व्यवस्था संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई वाहन चालक नो पार्किंग वाली जगह पर अपना वाहन खड़ा करता है तो तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन वाहनों को क्रेन की सहायता से टो किया जाएगा और गाड़ी के मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। शहर में यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से शुरू कर दी गई है।

इस संदर्भ में एडीसी अखिल पिलानी ने बताया कि यदि आपने अपने वाहन को नो पार्किंग जोन या फिर कहीं ऐसी जगह खड़ा किया है जहां यातायात बाधित होता है, एंबुलेंस और दूसरी जरूरी गाडिय़ों को निकलने में परेशानी होती है तो आपका चालान कटेगा और साथ ही आपका वाहन भी क्रेन से उठा लिया (टो) जाएगा। 

ऐसी स्थिति में चालान की रकम के साथ वाहन को क्रेन से टो करने की फीस भी भरनी होगी। यह फीस हर वाहन के हिसाब से अलग-अलग होती है। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि नो पार्किंग जोन की अनुपालना सख्ती से की जानी आवश्यक है, जिसमें लोगों का सहयोग अपेक्षित है। इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: