Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

HSGMC के चुनाव को लेकर DC ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-Harish-Kumar-Vashisht-Palwal

पलवल, 9 जनवरी। उपायुक्त एवं जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।

जिलाधीश डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एचएसजीएमसी के चुनाव को लेकर पलवल के तहसीलदार कम एआरओ प्रेम प्रकाश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनको कानून एवं व्यवस्था संबंधित मामले, पोलिंग पार्टी ट्रेनिंग, पोलिंग पाटी डिस्पेच और पोलिंग पार्टियों के पोलिंग स्टेशन व उनके ठहरने संबंधित व्यवस्था करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा तहसीलदार प्रेम प्रकाश को कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की निगरानी और निवारण करवाने के सहित अन्य जिम्मेदारी दी गई है।

साथ ही नायब तहसीलदार पलवल अजय कुमार को पोलिंग सामग्री की रिसीविंग और कीट बैग की तैयारी, तहसीलदार होडल अनिल कुमार को ईवीएम की रिसीविंग और तैयारी, नायब तहसीलदार मोहद खान को ईवीएम के लिए बैलेट पेपर की रिसीविंग, बीडीपीओ पलवल नरेश कुमार को स्ट्रॉन्ग रूम तैयार करने और स्ट्रॉन्ग रूम इंचार्ज, नायब तहसीलदार हथीन कैलाश चंद को ईवीएम और स्टेट और नॉन स्टेट पेपर जमा करवाने की, डीआईओ एनआईसी पलवल डीपी कुलश्रेष्ठï को पोलिंग पार्टियों के कंपोजिशन और रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया करवाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। वहीं पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देने के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता अरविंद कुमार और शिक्षक सुरेंद्र सैनी की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: