जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार अब हर महीने जिला के किसी एक गांव में प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी रात्रि ठहराव कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण करवाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में जिला प्रशासन के गांवों में रात्रि ठहराव की शुरुआत 15 जनवरी को होडल उपमंडल के गांव बंचारी स्थित चरण सिंह वाटिका से की जाएगी।
गांव बंचारी स्थित चरण सिंह वाटिका में 15 जनवरी को अधिकारियों के रात्रि ठहराव को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस रात्रि ठहराव का अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिले इसके लिए पंचायत विभाग द्वारा गांव में मुनादी करवाई जाएगी।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बंचारी के ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वे 15 जनवरी को उनके गांव में होने वाले जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के रात्रि ठहराव में शामिल होकर अपनी समस्याओं का निवारण करवाएं।
Post A Comment:
0 comments: