Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने बनचारी गांव से शुरू किया रात्रि ठहराव कार्यक्रम

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 16 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बनचारी गांव से रात्रि ठहराव कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिसमें पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने भी प्रमुखता से हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 90 शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बेहतरीन व्यवस्था की है, जिसके तहत पुलिस व प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी स्वयं ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए आये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लोगों के घर द्वार पर जाकर ही उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करवाया जा रहा है। ग्रामीणों को इसका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। रात्रि ठहराव से जमीनी स्तर पर समस्याओं की जानकारी व वास्तविक स्थिति का पता चलता है। इससे ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच की दूरी खत्म होगी।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाना चाहिए। उपायुक्त ने नई योजना के रूप में पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उपायुक्त ने इस दौरान बनचारी के इतिहास और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की भी चर्चा करते हुए कहा कि गांव के  नगाड़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में भी इस संदर्भ में कोर्स शुरू करने की बात कही है, कि किस प्रकार से इस माध्यम से रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे गांव को साफ-सुथरा रखें। इस प्रकार के आयोजनों का पूर्ण लाभ उठायें।

फौज के सिपाही को दिया पूर्ण मदद का आश्वासन, की गई कार्रवाई से करवाया अवगत:

उपायुक्त के रात्रि ठहराव कार्यक्रम का बनचारी के साथ अन्य गांवों के लोगों ने भी पूरा फायदा उठाते हुए अपनी समस्याओं का समाधान करवाया। बेला निवासी फौज के सिपाही नायक हरीश को भी भरपूर लाभ मिला, जिन्होंने विभिन्न स्तरों पर अपनी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने संबंधी शिकायत दी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गंभीरता से उनकी पूरी बात सुनते हुए कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला है, जिसमें नौ में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

उपायुक्त ने कहा कि नायब हरीश को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। उनकी हर शिकायत का समाधान करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने मौके पर ही निर्देश दिए कि आला अधिकारियों की कमेटी का गठन कर मामले की पूर्ण जांच कर नायक हरीश की शिकायतों का समाधान करवायें।

करमन के ग्रामीणों की पैमाइश तो पैंगलतू की प्लाटों की रजिस्ट्री की मांग की पूर्ण:

रात्रि ठहराव में जनसंवाद करते हुए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। करमन के ग्रामीणों ने लाल डोरा की पैमाईश दुरुस्त करवाने की मांग की, जिस पर उपायुक्त ने मौके पर ही दोबारा पैमाईश करवाने के निर्देश दिए। वहीं पैंगलतू के सरपंच ने मांग की कि महात्मा बस्ती योजना के तहत करीब 228 आवेदकों को दिए गए प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर रजिस्ट्री करवायें। 

पैंगलतू की रास्ते ठीक करवाने की मांग को भी पूरा करवाने के निर्देश दिए। बनचारी के वीरपाल ने पुलिया निर्माण की मांग की तो कबड्डïी के खिलाडिय़ों ने मैट की मांग की, जिन्हें उपायुक्त ने मौके पर ही स्वीकृत किया। प्रेमवती की राशनकार्ड बनवाने की मांग पूर्ण की गई तो फिरनी से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश भी दिए गए। 

इस दौरान जोगेंद्र, मोहनश्याम, जगपाल, जलवीर, हेमंत, मांगेराम, दुर्गा मंदिर कमेटी, चरण सिंह, बदन सिंह, दक्षित, जनक दुलारी, कौशल शर्मा, रामप्रसाद, अंजलि, शारदा देवी, रामरतन, भीम सिंह चेयरमैन, भजनलाल, विनोद कुमार, बुद्घराम, मोहन, जय सिंह, भिडूकी की सरंपच तथा सौंध व डकोरा के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं प्रस्तुत करते हुए समाधान प्राप्त किया।  

ग्रामीणों की टिन शैड की मांग को मौके पर किया स्वीकृत:

बनचारी के ग्रामीणों ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त के समक्ष आयोजन स्थल पर टिन शैड के निर्माण की मांग करते हुए गांव में प्रतिवर्ष बृज उत्सव के आयोजन की मांग की। उपायुक्त ने टिन शैड के निर्माण कार्य को डी-प्लान से पूरा करवाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का सुझाव स्वागत योग्य है, जिसे योजना बनाकर सरकार को प्रेषित किया जाएगा।

उपायुक्त ने गांव में चलाया सफाई अभियान:

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गांव में सफाई अभियान चलाते हुए सफाई व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया, जिसमें पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने भी हिस्सा लिया। उपायुक्त ने गांव में विभिन्न स्थानों पर झाड़ू लगाते हुए कहा कि सफाई बेहद जरूरी है। हम अपने घर-आंगन, कार्यस्थल व गांव तथा आस-पड़ोस को साफ रखकर स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकते हैं।

संविधान और सफाई की दिलाई गई शपथ:

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ उपस्थित जनसमूह को संविधान की पूर्ण अनुपालना की शपथ दिलाई। उपायुक्त के निर्देशन में जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार ने सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई।

गैरहाजिर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश:

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में नदारद रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: