खाद्य आपूर्ति विभाग पलवल की टीम को साथ ले कर औचक निरीक्षण पर यह ज्ञात हुआ कि श्रीमती खैरुना को विभाग द्वारा 1 राशनडीपो अलाट किया हुआ है व 3 अन्य राशनडीपुओ की सप्लाई अटैच की हुई है। कुल 4 राशनडीपुओं का राशन 6 स्थानों पर भण्डार किया हुआ है।
जिनमे से 2 स्थानों (पीरागढ़ी व हफ़्जबाद) पर रखे गए राशन का गांव के सरपंचों की मौजूदगी में भौतिक निरीक्षण किया गया। 4 अन्य स्थानों (गांव अतवा, टप्पा, शोरू का नंगला व फाटनगर) पर ताले लगे होने के कारण भोतिक निरीक्षण नही हो सका। जिसपर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा इन राशनडीपुओं को सील करते हुए नोटिस के माध्यम से डिपोधारिका को दिनांक 18.01.2025 को सभी 4 राशनडीपुओ का भौतिक निरीक्षण करवाने के लिए सूचित किया गया।
दिनांक 18.01.2025 को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कपिल, रूपचंद खाद्य निरीक्षक, संतोष कुमार व दिनेश कुमार खाद्य उप निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा श्रीमती खेरुना के सभी राशन डिपो का भौतिक निरीक्षण किया गया।
भौतिक निरीक्षण उपरांत पाया गया कि श्रीमती खैरुना के राशन डिपो पर करीब 63 कुंतल गेहूं, 2.5 कुंतल चीनी व 15.19 क्विंटल बाजरा कम पाया गया। जिससे प्रतीत होता है कि राशन डिपो होल्डर द्वारा पात्र व्यक्तियों के गेहूं, बाजरा व चीनी को बाजार में बेचा हुआ है। इस बारे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा राशन डिपो होल्डर श्रीमती खेरुना के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना हसनपुर जिला पलवल के खिलाफ 7/10/55 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कराया गया है।
Post A Comment:
0 comments: