फरीदाबाद- सत्यनारायण वासी संजय कालोनी, सेक्टर -23 की शिकायत पर उसके बेटे आयुश (18) की हत्या करने के मामले में 07 जनवरी को थाना मुजेसर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मामले की गंभीरता के मध्यनजर सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत आरोपियों की धर-पकड़ करने के निर्देश दिए गए। जिसपर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने दो आरोपी पंकज सिंह (36) और जिलाजीत (20) को सुरुरपुर एरिया से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी पंकज सिंह गांव सरिया गोपाल भाकुरिया जिला मोतिहार पूर्वी चंपारण बिहार हाल गांव कुरेशीपुर तथा आरोपी जिलाजीत गांव रामदाशपुर जिला जोनपुर ऊपर हाल मुजेसर का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ में सामने बताया कि वे सरुरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कम्पनी में नौकरी करते है वही पर वरुण वासी संजय कॉलोनी भी नौकरी करता है। 6 जनवरी को दिन के समय उनका वरुण के साथ कम्पनी के अंदर खाना खाने को लेकर झगडा हुआ था। इसके बाद आरोपियो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया और कम्पनी की छुट्टी के बाद आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ रास्ते में खडे हो गए। रास्ते में वरुण के साथ उसका भाई व दोस्त मिले थे। मृतक भी उनके साथ था, जहां पर आरोपियों ने उनके साथ झगडा किया और आयुश को नुकिले चीज से चोट मारी। जिससे आयुश घायल हो गया था। दोनों आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: