गाँव चाँदपुर में ALIMCO (आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को घुटने का सपोर्ट (Knee Brace), एलएस बेल्ट (LS Belt), व्हीलचेयर, कमोड चेयर (Commode Chair), वॉकिंग स्टिक (Walking Stick), कान की मशीन (Hearing Aid) सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए।
इससे पहले ALIMCO के P&O (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स) पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया गया, ताकि हर व्यक्ति को उसकी आवश्यकतानुसार सही उपकरण प्रदान किए जा सकें। यह पहल बुजुर्गों को अधिक आत्मनिर्भर बनाने और उनके दैनिक जीवन को सरल करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से भाजपा सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।
Post A Comment:
0 comments: