Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जल संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर ADC ने दिए दिशा-निर्देश

ADC-Akhil-Pilani-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-Akhil-Pilani-Palwal

पलवल, 10 जनवरी। जल संसाधन विभाग हरियाणा के चेयरपर्सन केसनी आनंद अरोड़ा और सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस कर ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान का सफल क्रियान्वयन करवाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। 

इस वीसी में जिला सचिवालय स्थित सभागार से अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी संबंधित अधिकारियों के साथ जुड़े। वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक जल संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

वीसी के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने जल संचय जन भागीदारी अभियान को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने बैठक में जिले में सतत रूप से गिरते हुए भूजल स्तर में सुधार लाए जाने तथा प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन हेतु संचालित ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान का सफल क्रियान्वयन कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान की सतत मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों का जल संरक्षण प्लान तैयार कराकर भिजवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत का प्लान ग्राम पंचायत (पंचायती राज), जल संसाधन और कृषि विभाग मिलकर तैयार करें। 

उन्होंने निर्देश दिए कि प्लान की रूपरेखा इस प्रकार तैयार करें, जिसमें ग्राम पंचायत में होने वाली बारिश, जलस्तर, ग्राम पंचायत की आबादी के लिए पेयजल की आवश्यकता, पेयजल के उपलब्ध संसाधन, जल संरक्षण के उपलब्ध स्त्रोत एवं आवश्यकता आदि का पूर्ण विवरण मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एक राष्ट्रीय प्राथमिकता बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल संचय जन भागीदारी अभियान की शुरुआत जल संकट से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के साथ-साथ भारत सरकार ने जल शक्ति अभियान, अटल भूजल योजना सहित कई कार्यक्रम लागू किए हैं, जिनका उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना है। 

यह सामूहिक प्रयास प्रभावी भागीदारी, टिकाऊ प्रथाओं और व्यापक जागरूकता के माध्यम से भारत के लिए जल-सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं। जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत वर्षा जल संचयन को बढ़ाने और दीर्घकालिक जल स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ नरेश कुमार, बीडीपीओ प्रवीण कुमार, सिंचाई विभाग के एसडीओ रियाज अहमद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: