Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

देशभर में 15 स्थानों पर आयोजित हो रहा है ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम

5th-Day-of-Kashmiri-Youth-Exchange-Programme
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

5th-Day-of-Kashmiri-Youth-Exchange-Programme

फरीदाबाद, 12 जनवरी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ‘वतन को जानो’ नामक इस युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कश्मीर से आए युवा फरीदाबाद की ऐतिहासिक क्रांति धरा और हरियाणा की संस्कृति को करीब से जानने पहुंचे हैं।

नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद के जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने बताया कि यह कार्यक्रम 8 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा जिसका आज पांचवां दिन है इस दौरान युवा फरीदाबाद और आस-पास के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक औद्योगिक स्थलों का दौरा किया देशभर में कुल 15 स्थानों पर ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

श्रीनगर, पुलवामा, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, और कुपवाड़ा जैसे कश्मीर के विभिन्न जिलों से 132 युवाओं का दल मेरठ पहुंचा है इनमें 104 छात्र, 28 छात्राएं सहित 12 टीम लीडर शामिल हैं।

कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के पांचवे दिन की शुरुआत योग अभ्यास से हुई जिसके बाद विभिन्न सत्रों की शुरुआत की गई।

पहले सत्र में पैरा ओलंपिक कंचन लखानी ने युवा को फिट इंडिया के संदर्भ में वक्तव्य दिया और युवाओं को खेल के माध्यम से स्वस्थ राष्ट्र-समृद्ध राष्ट्र जड़ को मजबूत बनाने की ओर युवाओं का ध्यान आकर्षित कराया। दूसरे सत्र में कोमल वत्स ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनशैली से युवाओं को अवगत कराया।

तीसरे सत्र में कैलाश गढ़वाल ने साइबर के प्रति जागरूक करते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करने और न ही किसी अनजान के साथ आधार नंबर, ईमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करने की अपील की है।

अन्य सत्र में देबोजीत सेन ने कहा कि अक्सर दूरदराज के क्षेत्रों तक कौशल विकास की शिक्षा नहीं पहुंच पाती है, जिसके कारण वहां के युवाओं को जाब ढूंढ़ने के लिए ज्‍यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और वे अक्सर कम वेतन के साथ छोटे काम करते हैं। अगर आप भी 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप किस दिशा में अपने करियर को ले जाएं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

देश में कई एडटेक कंपनियां आ गई हैं, जो आपको घर बैठे अनेक प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड कोर्स आफर कर रही हैं। अब आप देश के किसी भी कोने में बैठकर खुद को किसी भी एक फील्ड में एक्सपर्ट बना सकते हैं। बस जरूरत है एक स्मार्टफोन/लैपटॉप और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की।

अन्य दो सत्र यूथ क्लब बनाने और उनको सही तरीके से संचालन करने की प्रक्रिया को सतपाल भाटी और प्रवेश मलिक द्वारा युवाओं को बताया गया इस अवसर पर नित्यानंद यादव, कांता, हिमांशु भट्ट, हरीश पेलक, पुष्पेंद्र ठाकुर, किरपण, सिद्धि, गायत्री, देवानंद, विजेता, विजयपाल, राहुल सहित अन्य सतयुग दर्शन ट्रस्ट के सदस्य गण मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: