Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शेयर बाजार में निवेश और मोटे मुनाफे का लालच, फरीदाबाद के व्यक्ति से 58 लाख ठगने वाला गिरफ्तार

58-lakh-Fraud-Man-Arrested-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराधियों पर प्रहार करने के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना साइबर सेन्ट्रल की टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराने व मुनाफे का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर सेन्ट्रल में 20 जुलाई को सेक्टर-16 वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि उसके पास एक अनजान नम्बर से शेयर ट्रेडिंग के बारे में बात हुई जिसमें उसने बताया कि उसकी शेयर ट्रेडिंग की कम्पनी है। आरोपी ने शिकायकर्ता को मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। शिकायतकर्ता को आरोपी ने व्हाटसएप ग्रुप में जोडा। जिसके बाद आरोपियों ने एक अन्य व्हाटसएप ग्रुप (KS16-ARES_STOCK PULL UP GROUPS) को join कर लिया। इस ग्रुप में जुडने के बाद एक असिस्टेंट शिकायतकर्ता के साथ व्हाटसएप पर चेट के द्वारा बात करने लगी। जिसने उसको GOOGLE PALY STORE का लिंक भेजा और डाउंलोड करने को कहा। साथ ही उस लिंक का इंविटेशन कोड भेजकर एकाउंट खोलने के लिए कहा और यही से उसके साथ फ्रॉड शुरु हो गया। शिकायतकर्ता ने शेयर खरीदने के लिए एप में 10000/-रु जमा कराए और शिकायतकर्ता बनाए गए एप में ट्रेडिंग करने लगा और असिस्टेंट उससे दुसरे नम्बर से गाइड करती रही। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने टुकडों में पैसे ट्रांसफर करके कुल 6,16,000/-रु निवेश कर दिए। इसके बाद असिस्टेंट ने  IPO पर बोली लगाने के बारे कहा कि 5000 शेयर के 10 लोट खरीदने पर एक लोट निकलने की संभावना है जिसपर शिकायतकर्ता ने 4 लोट ही लगाए और शिकायतकर्ता के IPO के चारों लोट ही निकल आए। फिर असिस्टेंट ने कहा की IPO का फंड पुरा करों और उधार पैसे लेकर जमा कर दो और फिर अपने लाभ सहित पैसे निकाल लेना। शिकायतकर्ता ने बकाया फंड जमा करने से पहले ग्रुप के एक अन्य व्यक्ति से चेट की, जिसने कहा कि फंड निकालने में कोई परेशानी नही होती है। जिसकी बात को सच मानकर फंड की कमी की पूर्ती करते हुए शिकायतकर्ता ने बताए गए खाते में 52,40,000/- ट्रांसफर कर दिए। जब पैसा निकलवाने बारे बोला तो कहा कि 15% टैक्स जोकी 31 लाख है जमा करवाने पडेगें। जिसपर एक वकिल का नाम व मोबाइल नम्बर भी दिया जिससे बात करने पर ठगी होने का शक हुआ। इस प्रकार शिकायतकर्ता से 5856000 की राशि की ठगी हो गई थी। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया है।  


साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए महेन्द्र सिंह दांगी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।  आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रामनगर रोड का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी शादी में गया था जिसकी मुलाकात एक आरोपी से हुई थी। जिसने बैंक खाता देने के लिए 50000/-रु देने की बात कही थी। आरोपी के खाते में प्रथम लेयर के 8,40,000/-रु आए थे। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: