चरखी दादरी (27 दिसंबर) / शुक्रवार 27 दिसंबर को जिला चरखी दादरी के गांव चांगरोड में शहीद नवीन जोशी जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया, उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया जहां नवीन जयहिन्द पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जयहिन्द ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमें हवन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
साथ ही प्रतिमा अनावरण पर नवीन जयहिन्द बाढ़डा विधानसभा से विधायक उम्मेद पातूवास जी से मिले। जयहिन्द ने विधायक जी को बहुत ही सामाजिक व नेकदिल बताया।
जयहिन्द बताया कि जब भी कोई सैनिक देश के लिए बलिदान देता है तो यह हम सब के लिए दुख के साथ–साथ गर्व की भी बात होती है, क्योंकि देश के लिए शहीद होना सभी के भाग्य में नहीं होता। साथ शहीद के परिवार को संभालने की जिम्मेदारी सरकार के साथ–साथ समाज की भी बनती है।
Post A Comment:
0 comments: