बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि मतदाता सूचियों के लिए पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित अधिकारी दावे और आपत्तियों का निपटान समय पर करें। इस दौरान उन्होंने ईवीएम की मांग और उसके रख-रखाव के बारे में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। इस बारे में पुलिस विभाग का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि सभी मतदान केंद्र सरकारी भवनों में स्थापित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि हथीन में होने वाले नगरपालिका चुनाव में महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बूथ बनाए जाएं, जहां महिला कर्मचारी ही ड्यूटी होना सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि नगरपालिका हथीन में होने वाले चुनाव की तैयारियों का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करवाया जा रहा है। बैठक में उपमंडल अधिकारी हथीन संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हथीन में कुल 14 वार्ड में नगरपालिका चुनाव होने है।
पुनरीक्षण अभियान के तहत 23 दिसंबर तक मतदाताओं की दावे और आपत्तियां निर्धारित फार्म में लेने का कार्य हथीन लघु सचिवालय स्थित उपमंडल कार्यालय में किया जा रहा है। इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम बनाने सहित अन्य चुनाव संबंधित तैयारियां भी समय रहते पूरी करवा ली जाएंगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा व नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: