Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के एक सरकारी राशन डिपो पर 60 बोरियों में गेंहूं के साथ भरी मिली यमुना की रेत 

faridabad-sps-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को पिछले कई दिनों से खबर मिल रही थी कि कुछ राशनडीपो धारकों द्वारा असल कार्डधारकों को सरकारी राशन पूरा नही दिया जा रहा है। यदि राशनडीपो का औचक निरीक्षण किया जाए तो काफी अनियमितताए भी मिल सकती है।


    इस सूचना के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए श्री राजदीप मोर DSP मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में सतबीर सिंह व महेन्द्र सब इंस्पेक्टर व ASI शिव कुमार की टीम द्वारा श्री कपिल खटाना इंस्पेक्टर व दिनेश सब इंस्पेक्टर खाद्य विभाग पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ दिनांक 29.11.2024 को जिला पलवल के वार्ड नं 22 व 12 के राशनडीपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन स्टॉक अनुसार सरकारी राशन तो ठीक पाया लेकिन कुछ अनियमितताए पाई गई थी जिनके सम्बंध में नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

2     उसके उपरांत दिनांक 30.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में कई चेकिंग के डर से कुछ राशनडीपो धारकों द्वारा आनन फानन में अपने स्टॉक को पूरा किया या रहा है। इस सम्बंध में जिला पलवल के  हरिनगर व वार्ड नं 8 के राशनडीपो धारकों द्वारा अनियमितताए बरती जा रही है। इस सम्बंध में संयुक्त टीम द्वारा वार्ड नं 8 व हरि नगर पलवल के राशनडीपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर यह राशनडीपो सतवीर निवासी बाड़ोली के नाम अलाट पाया व 2 अन्य राशनडीपो की सप्लाई अटैच होनी पाई गई। सभी के स्टॉक का ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार मिलान किया व भौतिक निरीक्षण पर राशन ठीक पाया गया लेकिन स्टॉक एक स्थान से अधिक स्थानों पर रखा जाकर विभागीय अनियमितताए पाई गई है। जिस सम्बंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

3   इसी मामले में ज्ञात हुआ कि यह गांव बडौली में ज्ञानचंद राशनडीपो द्वारा किये जा रहे राशन वितरण में गुणवत्ता अच्छी नही है। इस सम्बंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण पर पाया कि ज्ञानचंद को बडौली की FPSID 1088100305 अलाट है व गांव बडौली के दूसरे राशन डिपो की सप्लाई श्रीमती पुष्पा निवासी चांदहट को अटैच थी जिसे दिनांक 25.11. 2024 को ज्ञानचंद के पास अटैच कर दिया गया इसलिए पुष्पा द्वारा बीर सिंह निवासी बडौली के मकान/गोदाम में रखा उक्त डिपो का राशन ज्ञानचंद को दिया गया, लेकिन उक्त राशन देते समय 60 कट्टो में गेहूं के साथ जमुना रेती भरी हुई थी व राशन भी पूरा नही दिया गया। जिस सम्बंध में श्रीमती पुष्पा ने भी स्वीकार करते हुए दरख्वास्त पर हस्ताक्षर करने पाए गए। 

   इसी बीच गांव के लोगो द्वारा खाद्य आपूर्ति मंत्री हरियाणा सरकार को भी रेत मिला गेंहू का वीडियो भेजकर सूचना दे दी गई और माननीय मंत्री जी भी गांव बडौली में मौका पर पहुँच गए।पड़ताल पर श्रीमती पुष्पा द्वारा पूरा राशन ना देने व हरबीर के साथ मिलीभगत करके गेंहू के कट्टो में जमुना रेती मिलाने बारे दिनेश उप निरीक्षक की शिकायत पर थाना चांदहट में अभियोग अंकित कराया गया है।

4   उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बीरसिंह निवासी बडौली के मकान/गोदाम में अवैध रूप से सरकारी राशन का स्टॉक किया हुआ है। इस सूचना के आधार पर खाद्य विभाग द्वारा निरीक्षण किया व मौका पर 138 कट्टे गेंहू व सरसो का तेल बिना किसी वेध अनुमति के रखना पाया गया है। जिस सम्बंध में खाद्य विभाग द्वारा थाना चांदहट में अभियोग अंकित कराया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: