यह निर्देश केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने दिए। केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित, लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर जिला फरीदाबाद में विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा कर रहे थे। एडीसी साहिल गुप्ता ने जिला प्रशासन की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री, विधायक एनआईटी सतीश फागना सहित अन्य अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।
चौराहें व सड़कों की स्वच्छता पर रहे फोकस : गुर्जर
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा विकास कार्यों में गुणवत्ता का सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने एफएमडीए, नगर निगम सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी चौराहो व सड़क के दोनों और स्वच्छता पर फोकस रखते हुए सुंदर फरीदाबाद की परिकल्पना को साकार करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे व डिवाइडर पर हरियाली के लिए पेड़ पौधे लगाए जाएं और अवैध कट बन्द करने के साथ ही हाइवे किनारे अतिक्रमण हटाया जाए।
डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट का अपडेट रखें ब्यौरा : केंद्रीय राज्य मंत्री
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिला में जितने भी विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है उसकी पेमेंट होने से पूर्व डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का रिकॉर्ड अपडेट रखते हुए उसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जाए ताकि कार्य कुशलता का पूरा ब्यौरा सम्बंधित विभाग के पास रहे।
उन्होंने एफएमडीए व सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिल्ली नोएडा डायरेक्ट केएमपी एक्सप्रेस वे के दोनों और केली क्षेत्र तक फेंसिंग करने, फुटपाथ बनाने, ग्रीन बेल्ट विकसित करने सहित सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला के आमजन को विकास योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को चाहिए कि वो विकास योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें।
विभागीय स्तर पर विकास योजनाओं की समीक्षा हुई :
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने समीक्षा बैठक में क्रमवार संबंधित विभागों के प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी निकाय, खेल विभाग सहित अन्य केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की क्रियान्वयन सम्बंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने एक-एक करके विभागवार जिला फरीदाबाद में विकास योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी।
यह रहे मौजूद :
बैठक में फरीदाबाद एनआईटी विधायक सतीश फागना, नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास, एडीसी साहिल गुप्ता, निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी सेंट्रल उषा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, निगम के जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, सीटीएम अंकित कुमार, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: