खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कपिल ने अपनी शानदार प्रतिभा से एक गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पलवल जिले का नाम रोशन किया है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में शूटिंग और अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य खेल अवसंरचना को मजबूत बनाना, खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग एवं संसाधन उपलब्ध कराना और राज्य को खेलों के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान पर लाना है। इससे युवा खिलाडिय़ों को अपने प्रतिभा को निखारने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाने के अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर काफी संख्या काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: