Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध 10 दिसंबर को रोष व्यक्त करेंगे हिंदू संगठन

Press-conference-by-Rashtra-Raksha-Manch
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Press-conference-by-Rashtra-Raksha-Manch

फरीदाबाद, 07 दिसंबर,2024: राष्ट्र रक्षा मंच के आह्वान पर हिंदूवादी संगठनों के हजारों प्रतिनिधि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध 10 दिसंबर रोष व्यक्त करेंगे। विरोध प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौपेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी भर्त्सना करने के लिए राष्ट्र रक्षा मंच के तत्वाधान में शहर के विभिन्न हिंदूवादी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संगठन एवं आरडब्लूए के हजारों प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

सिविल हॉस्पिटल, बल्लबगढ़ एवं ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी तीन स्थानों से समूह अपने अपने वाहनों से बैनर-पोस्टर, होर्डिंग के साथ निकलते हुए सेक्टर 12 सेंट्रल पार्क में एकत्रित होंगे। उसके उपरांत पंक्तिबद्ध होकर पैदल चलते हुए लघु सचिवालय के लिए रवाना होंगे। हाथों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लेकर नारेबाजी करते हुए चलेंगे और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।

एनआईटी स्थित गोल्फ क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्र रक्षा मंच के संयोजक बी.आर.भाटिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जैसा की हम सभी को विदित है कि बांग्लादेश में विगत 05 अगस्त से हिंदुओं पर निरंतर अत्याचार हो रहे हैं। वहां हिंदू मंदिरों एवं हिंदुओं पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसपर मानवाधिकार आयोग, संयुक्त राष्ट्र संघ का मौन व्रत चिंता नहीं चिंतन का विषय है। 

जिसे लेकर समाज के प्रमुख लोगों में शामिल शहर के विभिन्न हिंदूवादी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संगठन एवं आरडब्लूए प्रतिनिधि कड़ी भर्त्सना करते हैं। राष्ट्र रक्षा मंच के आह्वान पर सभी हिंदूवादी संगठन 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे विरोध जुलूस निकालकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम लिखा ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपेगे। इस विरोध प्रदर्शन में शहर के विभिन्न हिंदूवादी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संगठन एवं आरडब्लूए के कई हजारों की संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे।

प्रेसवार्ता में पूर्व सैनिक परिषद हरियाणा के अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल गोपाल सिंह ने कहा कि विश्व कुटुंभ भाव रखने वाले भारत राष्ट्र के पड़ौसी देश बांग्लादेश में वहां के नागरिकों के साथ धर्म को आधार बनाकर व्यवहार किया जाना चिंता का विषय है। वहां हिंदुओ पर अत्याचार, उनके धार्मिक स्थलों पर आक्रमण पीड़ा पहुंचा रहे हैं। बांग्लादेश में कटटर पंथी सोच ने समाज में अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दी ही। जो की निंदनीय है। 

सभी को धर्म एवं राष्ट्र के प्रति एकजुटता दिखाने का समय है। इस अवसर पर स्वामी मुनि राज महाराज ने कहा कि राष्ट्र बचेगा तो हम बचेंगे। हम सभी राष्ट्र रक्षा मंच के साथ हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र रक्षा, नागरिक सुरक्षा है। सनातनी किसी के विरोधी नहीं परंतु निर्दोष हिंदुओं का उत्पीड़न भी स्वीकार नहीं। उन्होंने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा वह अविलंब अपना नैतिक एवं शासकीय दायित्व निभाते हुए निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार यथाशीघ्र बंद करे। 

समाजसेवी ओ.पी.धामा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा वह उचित नहीं हैं। सामाजिक सौहार्द अनिवार्य है। प्रेस वार्ता में राष्ट्र रक्षा मंच संयोजक बी.आर.भाटिया, स्वामी मुनी राज महाराज, सेवानिवृत कर्नल गोपाल सिंह, समाजसेवी ओ.पी.धामा, श्रीराम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार वोहरा, अधिवक्ता दीपक ठुकराल, सीए विवेक सहित अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: