गौरतलाप है, कि होने वाले चुनाव में 2832 सफाई कर्मचारी मतदाता के रूप में भाग लेंगे चुनाव अधिकारी जिला प्रधान दलीप बोहत ने बताया कि 9 मतदान केंद्रों पर 45 कर्मचारियों को मतदान करवाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त से 28 दिसंबर का सफाई कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित करवा दिया गया है और पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाएं तथा चुनाव संबंधी अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
चुनाव की तैयारी के लिए आज नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में संघ के जिला प्रधान दिलीप बोहत के अलावा नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया, जिला सचिव अनिल चांडाल भी उपस्थित थे। संघ के जिला सचिव अनिल चांडाल ने बताया कि संघ के संविधान अनुसार केवल संघ का सदस्य ही चुनाव में हिस्सा ले सकेगा तथा सदस्य को ही मतदान करने का अधिकार होगा।
चांडाल ने बताया कि 28 दिसंबर को सफाई कर्मचारी यूनियन के होने वाले चुनाव के लिए बलवीर सिंह द्वारा प्रधान पद व अन्य सभी 21 पदों पर अपना पैनल का नामांकन किया था तथा सुदेश कुमार द्वारा प्रधान पद सहित अन्य सभी 21 पदों पर अपने पैनल में शामिल पदाधिकारियो का नॉमिनेशन किया था। बलबीर के पैनल के संगठन सचिव धर्म सिंह द्वारा नॉमिनेशन फॉर्म भरते समय डॉक्यूमेंट फॉर्मेलिटी पूरी नही की थी व नॉमिनेशन फार्म पर हस्ताक्षर भी नही किये थे।
इसलिए उनका नॉमिनेशन फॉर्म रद्द कर दिया था , सुदेश कुमार के पैनल में शामिल श्रीमती सुरेश देवी को निर्वाचित घोषित कर दिया है। सफाई कर्मचारी यूनियन का चुनाव अब 21 पदों के बजाय 20 पदों पर होगा। चुनाव शांतिपूर्ण करवाने के लिए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी के सभी वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है।
संघ के जिला प्रधान दलील बोहत सचिव अनिल चांडाल द्वारा सभी कर्मचारी भाई बहनों से अपील की गई है, कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में अपना सहयोग करें। और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
Post A Comment:
0 comments: