Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पृथला विधायक रघुबीर तेवतिया ने Grievance Committee की मासिक बैठक में उठाए क्षेत्र के मुददे

Monthly-meeting-of-Grievance-Committee-in-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Monthly-meeting-of-Grievance-Committee-in-Palwal

पलवल। सोमवार को पलवल जिला सचिवालय में आयोजित जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने विशेष रूप से भाग लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव के समक्ष पृथला क्षेत्र में बदहाल सडकों का मुद्दा प्रभावी ढंग़ से उठाते हुए सडकों को बनाने की मांग रखी । उन्होंने गांव अलावलपुर, घाघौट, दूघौला, बघौला-देवली-मांदकौल तथा पृथला से ततारपुर-जटौला-असावटी की सडकों का मुद्दा उठाया। 

उन्होंने कहा कि ग्रीवेंस कमटी की बैठक तभी जनहित में लाभदायक होगी जब यहां जनता की समस्यों का निराकरण हो। उन्होंने मंत्री से कहा कि अलावलपुर गांव में इन दिनों सडक पर भरा पानी लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। यह सडक सीघी केजीपी को जोडती है इसलिए यहां सडक मार्ग पर आवागमन बहुत ज्यादा है। सडक टूटी होने तथा पानी भरे रहने से यहां आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। वहीं गांव में नालियां पूरी तरह से भरी हुई हैं, तथा गांव के चारो तरफ जोहड ओवरफ्लो रहती हैं, उसकी पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। 

वहीं घाघौट गांव में भी सडक का बुरा हाल है, सडक पर पानी भरा हुआ है, वहां से निकलाना भी दूभर है। इसके  अलावा दूघौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को जाने वाल मुख्य सडक पर भी पानी छोडा गया है। गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही और लोक बदहाल जिंदगी जीने को मतबूर हैं। 

इसके अलावा बघौला, देवली, मांदकौल, जनौली से नयागांव जाने वाली मुख्य सडक भी कई सालों से टूटी पडी है। बघौला और जनौली में तो इतने हालत खराब हैं कि टूटी सडक के चलते भरे पानी से लोगों का वहां से निकलना मुश्किल है। यहां करीब डेढ किलोमीटर लंबी डाली गई सीवर लाईन के ढक्कन सडक से काफी ऊंचे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

वहीं पृथला से पृथला से ततारपुर-जटौला-असावटी को जाने वाली सडक का भी बुरा हाल है। सडक में कई-कई पुट गहरे गडडे हैं जबकि यहां सडकों की संख्या में फक्ट्री भी लगी हुई हैं जिससे रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं।उन्होंने कहा कि यह पृथला क्षेत्र की जनता की मांग है इसलिए इन मागों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

पृथला के  कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने कहा कि सरकार एक ओर तो सबका साथ-सबका विकास की बात करती है वहीं दूसरी तरफ पृथला क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के साथ विकास का सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। लोगों के हकों की आवाज को वह विधानसभा से लेकर हर स्तर पर उठाएंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: