Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मिशन जागृति के पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे बीजेपी MLA सतीश फागना

Mission-Jagriti-NGO-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद 29 दिसंबर 2024: हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले की समाज सेवा में अपनी अग्रण भूमिका निभाने वाली समाजसेवी संस्था मिशन जागृति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवीं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 12 स्थित हुड्डा ग्राउंड में किया गया। जिसमें लगभग 6602 छात्रों ने भाग लिया था। आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 को सेक्टर-50 स्थित समुदायक भवन डबुआ कॉलोनी में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  सतीश फागना विधायक NIT-86 फरीदाबाद रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नंगला मंडल अध्यक्ष कवींद्र चौधरी, ए. डी. स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुभाष श्योराण जी रहें। 

कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के रूप श्री सतीश फागना विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन जागृति फरीदाबाद शहर की वह समाज सेवी संस्था है जिनके द्वारा नित्य प्रतिदिन समाज में जागरूकता लाने हेतु अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और 24 घंटे 365 दिन 12 महा इस संस्था के कार्यकर्ता हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हुए समाज सेवा करने के कार्य करते हैं।


मिशन जागृति संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था द्वारा यह सातवां हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संगठन के द्वारा किया गया है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रुप-ए में प्रथम स्थान सांविक पॉल , दिव्तीय स्थान पर आयरिश व तृतीय स्थान पर चारविता रही , ग्रुप-बी में प्रथम स्थान पालक , दिव्तीय स्थान पर शाइना मालिक व तृतीय स्थान पर लावजना रही, ग्रुप-सी में प्रथम स्थान समृद्धि, दिव्तीय स्थान पर आफरीन व तृतीय स्थान पर हिमांशु रही, ग्रुप-डी में प्रथम स्थान शीतल झा, दिव्तीय स्थान पर पंखुरी जैन व तृतीय स्थान पर ज्योति रही, ग्रुप-ई में प्रथम स्थान खुशी , दिव्तीय स्थान पर आँचल व तृतीय स्थान पर महिमा रही, ग्रुप-एफ में प्रथम स्थान श्रेया , दिव्तीय स्थान पर चेस्टा व तृतीय स्थान पर श्रम रहे, ग्रुप-जी में प्रथम स्थान अरुण , दिव्तीय स्थान पर मोहित कुमार व तृतीय स्थान पर शालू रही, वही इसके अलावा 196 प्रतिभागियों को भी कंसोलेशन प्राइज भी दिए गए है। 


कार्यक्रम को सफल बनाने में मिशन जागृति की युवा टीम, महिला टीम , सीनियर सिटीजन यूथ क्लब , मिशन जागृति दिव्य शक्ति , जिला टीम की अहम भूमिका रही । कार्यक्रम का मंच संचालन हिमांशु भट्ट ने किया । मिशन जागृति के  राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक गौतम ने सभी का आभार प्रकट किया ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: