फरीदाबाद - पिछले कुछ समय से फरीदाबाद पुलिस बड़े से बड़े अपराध में आरोपियों को ज्यादा समय तक चैन से नहीं सोने दे रही है और फ़टाफ़ट मामले सुलझा लिए जा रहे हैं। आरोपी कितनी भी दूर भाग जाएँ पर फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ ला रही है। ऐसा ही एक मामला डबुआ थाना पुलिस ने सुलझाया है। दो दिन पहले दुकान में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सतीश कुमार पुत्र धर्मेंद्र सिंह मूल निवासी नालंदा बिहार जो वर्तमान में डबुआ गांव में किराए पर रहता था।
जानकारी के मुताबिक़ सेवा मे सन्नी कुमार पिता धर्मेन्द्र कुमार मकान न0 DF 871 विजय नगर डबूआ कालोनी नियर अरोड़ा मुर्गी फार्म पार्ट -II डबूआ कालोनी फरीदाबाद ने डबुआ थाने में लिखित शिकायत दी थी कि मैने कनक प्रोपर्टी के पास संदीप भडाना के मकान में दुकान किराये पर ली हूई है और दुकान में मैं कपडे की दुकान की हूई है जो मै दिनांक 14.12.2024 को मैने अपनी दुकान समय करीब 9.30 PM पर ताला लगाकर बंद की थी और मै अपने घर चला गया दिनांक 15.12.2024 को सुबह 7.00 AM आकर देखा तो दुकान के सटर का ताला टुटा हूआ मिला और दुकान के कपडे बिखरे हूए मिले दुकान के गल्ले में 18000 हजार व गुल्लक में रखे हूए रपये व कपडे चोरी किये हूए जो मेरी दुकान में रात के समय नाम पता ना मालुम व्यक्ति ने दुकान के सटर का ताला तोडकर चोरी कि है।
सन्नी की शिकायत पर डबुआ थाने में 16 दिसंबर को धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और आज आरोपी को डबुआ थाना पुलिस ने दबोच लिया और अदालत में पेश किया।
Post A Comment:
0 comments: