Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चंदीला बाहुल्य वार्ड -38 के लगभग 10 हजार लोग चाहते हैं कि भाजपा की टिकट चंदीला को ही मिले 

MCF-Election-Ward-38
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़ / फरीदाबाद-  हरियाणा भाजपा निकाय चुनावों को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी है और सूत्रों की मानें तो जहां नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं उन जिलों के मंत्रियों विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी  लगातार बैठकें कर रहे हैं।  लगभग दो हफ़्तों के अंदर चुनावों की तारीखों का एलान संभव है और जहां निगम चुनाव होने हैं वहाँ के संभावित उम्मीदवार भी क्षेत्र में जमकर पसीना बहाने लगे हैं।  सबसे ज्यादा भाजपा की टिकट के दावेदार दिख रहे हैं।  फरीदाबाद में भी निगम चुनाव लगभग तीन साल से लटके हैं और अब लग रहा है कि सरकार यहां जल्द चुनाव करवाने जा रही है और पहले चरण में ही फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव करवाए जाएंगे। हाल में 46 वार्डों का ड्रा भी संपन्न हुआ और कुछ सीटें ऐसी हैं जहाँ से पुरुषों ने चुनाव लड़ने का मन बनाया था लेकिन सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई।  अब ऐसे में वो लोग अपने घर अपने घर की किसी महिला सदस्य को मैदान में उतारने का प्लान बना रहे हैं। 

फरीदाबाद में भाजपा की टिकट के दावेदार ज्यादा दिख रहे हैं और एक -एक वार्ड से आधा दर्जन से एक दर्जन भाजपा नेता टिकट मांग रहे हैं।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र का वार्ड नंबर 38 महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है जहाँ से पार्टी के कई नेता भाजपा की टिकट मांग रहे थे। चंदीला बाहुल्य इस वार्ड में प्रवीण चंदीला सहित कई लोग भाजपा की टिकट मांग रहे हैं लेकिन अफवाह है कि विधूड़ी जी भी इसी वार्ड से टिकट के प्रयास में हैं और यह बात चंदीला बाहुल्य गांवों में आग की तरह फ़ैल गई है। लोगों का कहना है कि इस वार्ड में लगभग 10 वोट चंदीला की है तो विधूड़ी दो चार घर भी नहीं हैं। 

अफवाह फैलने के बाद अब जो बातें सूत्रों से पता चलीं हैं उसके मुताबिक़ चंदीला बाहुल्य कुछ गांवों के लोग एक महापंचायत का आयोजन करने की तैयारी कर रहे हैं।  सूत्रों की मानें तो टिकट वितरण से पहले आयोजित इस पंचायत में यह निर्णय लिया जाएगा कि अगर टिकट चंदीला को नहीं दी गई और अन्य किसी को दी गई तो उस उम्मीदवार का विरोध किया जाएगा और उसे हराने का प्रयास किया जाएगा। 

ऊपर संलग्न तस्वीर युवा भाजपा नेता प्रवीण चंदीला का है जो काफी समय से इस वार्ड से तैयारी कर रहे थे और लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए जमकर पसीना बहाया लेकिन अब सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है। प्रवीण चंदीला अब अपने घर की किसी महिला सदस्य को मैदान में उतारने का मन बना चुके हैं और उनसे बात करने पर पता चला कि वो हर हालत में मैदान में उतरेंगे। 

हाल में आपने देखा होगा कि भाजपा सदस्य्ता अभियान में उन्होंने 10 हजार से ज्यादा सदस्य अपने वार्ड से बनाये और मोदी मित्र कैम्प में शामिल हुए। अब उन्होंने हर हालत में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है और घर से किसी महिला सदस्य को चुनावी मैदान में उतारने का पूरा प्लान बना चुके हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: