गुरुग्राम - शहर के DAV पब्लिक में एक बड़े कार्यक्रम में होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा की डीआईजी संगीता कालिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं। कार्यक्रम में 12 की टॉपर इशिका राघव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इशिका राघव फरीदाबाद के क्राइम ब्रांच सेक्टर 46 में तैनात नवीन ठाकुर की पुत्री हैं। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
DAV पब्लिक स्कूल गुरुग्राम की 12वीं की टॉपर इशिका राघव को DIG संगीता कालिया ने किया सम्मानित
Ishika-Raghaw-DAV-Gurugram
Post A Comment:
0 comments: