फरीदाबाद. अगले साल 19 जनवरी को आयोजित होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी रणजोत सिंह सन्नी ने वार्ड संख्या 40 से अपना नामांकन फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में दाखिल किया। इस मौके पर प्रत्याशी रणजोत सिंह सन्नी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। एक दशक से ज्यादा समय से समाज के लिए काम कर रहे सन्नी को नामांकन के बाद भारी जनसमर्थन मिलने लगा है।
बता दें कि नामांकन से पहले रणजोत सिंह सन्नी जवाहर कॉलोनी स्थिति गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर अरदास की और जीत की कामना भी की, साथ ही छोटे साहिबजादों की शहादत के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि समाज की सेवा मेरा मुख्य लक्ष्य है और वो पूरी प्रतिबद्धता के साथ इसमें कार्यरत हैं।
Post A Comment:
0 comments: