Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

5 वर्ष बाद देश-दुनिया के प्लेटफार्म पर अलग दिखेगा पलवल : गौरव गौतम

Haryana-Minister-of-State-for-Sports-Gaurav-Gautam
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Haryana-Minister-of-State-for-Sports-Gaurav-Gautam

पलवल, 03 दिसंबर। प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पांच साल बाद पलवल जिला देश-दुनिया के प्लेटफार्म पर अलग दिखाई देगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से आने वाले दिनों में पलवल जिला देश के हर राज्य से जुड़ा मिलेगा, इसके बाद पलवल जिला औद्योगिक व व्यवसायिक मामलों में देश के अग्रणीय जिलों में शुमार होगा। इससे जहां क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हो पाएगा, वहीं युवाओं के रोजगार की अपार संभावनाएं भी तैयार होंगी। 

प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गौतम सोमवार गत देर सायं पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।

पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों में एससी कंसल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजीव मेहरा, सुनील मंगला, महासचिव रविंद्र यादव व एम मदान ने राज्यमंत्री गौरव गौतम व पलवल जिला उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ को बुक्का देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पीआईए अध्यक्ष एससी कंसल व उपाध्यक्ष सुनील मंगला ने उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं को खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के समक्ष रखकर उनका निदान किए जाने की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बिजली, पानी, सीवरेज समेत अन्य कई प्रकार की समस्याओं की मांग रखी।

राज्यमंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

एसोसिएशन की समस्या सुनने के बाद खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने भरोसा दिलाया कि वे समय-समय पर मीटिंग कर उनकी शिकायतों का निदान कराते रहेंगे। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पांच सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर सभी कार्यों को पूरा कराएंगे। साथ ही उन्होंने हर महीने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के दो सदस्यों को प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने के लिए कहा है, ताकि इंडस्ट्रीज संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाता रहे।

उन्होंने उद्यमियों से आह्वïान करते हुए कहा कि वे पलवल को सुंदर, स्वच्छ व हरित बनाने में भी अपना योगदान दें। सभी मिलकर पलवल को देश का सबसे साफ, स्वच्छ व सुंदर जिला बनाने को संकल्प लेंगे तो पलवल जिला एक दिन अवश्य ही स्वच्छता व सुंदरता के मामले में भी देश का अग्रणी जिला होगा। उन्होंने पलवल के विकास में उद्योगों का सहयोग मांगते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करें। उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जाए।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने उद्योगों में बिजली समस्या की शिकायत को लेकर कहा कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है। इस समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों से बात कर तुरंत समाधान कराया जाएगा। हर दो महीने में उद्योगों के साथ एक मीटिंग की जाएगी, ताकि समय-समय पर कार्यों की समीक्षा की जाती रहे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: