Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अटल जी ने हमेशा कहा कि लोकतंत्र का सही अर्थ है सुशासन

Good-Governance-Day-in-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Good-Governance-Day-in-Palwal

पलवल, 25 दिसंबर। सुशासन दिवस को हम देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी जी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्म दिवस के रूप में मनाते है। यह दिन न केवल इन महापुरुषों की जयंती के उपलक्ष्य में समर्पित है, बल्कि यह हमें एक बेहतर, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन का वादा निभाने की याद भी दिलाता है। 

यह वक्तव्य होडल के विधायक हरिंद्र सिंह ने बुधवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है वह शासन प्रणाली, जो आम नागरिकों की भलाई के लिए कार्य करे। यह पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, सहभागिता और निष्पक्षता का प्रतीक है। एक ऐसा शासन जो गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करे।

सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक होडल हरिंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करके किया। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, डीसी डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ, एडीसी अखिल पिलानी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

इस दौरान गुरुग्राम में आयोजित सुशासन दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के शुभ संदेश का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस वर्ष के सुशासन दिवस कार्यक्रम का थीम प्रशासन गांव की ओर रहा। इसके अलावा सुशासन दिवस पर आधारित लघु फिल्म का भी चित्रण दिखाया गया।

विधायक होडल हरिंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने सुशासन को केंद्र में रखते हुए कई योजनाओं और नीतियों को लागू किया है, जो विकास को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। इनमें तकनीक के माध्यम से प्रशासन को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना,  स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, लोगों को सेवाओं की सुगमता और पारदर्शिता में सुधार करने के लिए ई-गवर्नेंस, किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि सुधार योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सुशासन केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं अपितु इसमें समाज के हर वर्ग के हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। अगर हम सभी मिलकर अपने कर्तव्यों का पालन करें, कानून का सम्मान करें और एक-दूसरे की भलाई के लिए कार्य करें, तो हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। 

हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हमेशा कहा कि लोकतंत्र का सही अर्थ है जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाते हुए एक ऐसा समाज बनाना है, जहां हर व्यक्ति के अधिकार सुरक्षित हों और हर व्यक्ति को विकास का अवसर मिले। 

उन्होंने सभी से सुशासन के इस संकल्प को मजबूत करने तथा एकजुटता और समर्पण से अपने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने की अपील भी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक होडल हरिंद्र सिंह में विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर सेवाएं प्रदान करने के लिए जिलास्तर पर पुरस्कार भी प्रदान किए, जिनमें प्रथम पुरस्कार पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र सहरावत व उनकी टीम, द्वितीय पुरस्कार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र देव आर्य व उनकी टीम तथा तृतीय पुरस्कार सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डीपी कुलश्रेष्ठ सहित उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ ने सुशासन दिवस के अवसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होडल के विधायक हरिंद्र सिंह का स्वागत अभिवादन करते हुए सभी को सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हम देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मना रहे हैं। सरकार ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 

उन्होंने कहा कि प्रशासन का एक बड़ा पहलू यह होता है कि जो व्यक्ति हमारे पास कार्य की गुहार लेकर आएं, तो हम उसके दर्द को समझते हुए उस व्यक्ति की समस्या का निवारण करने की दिशा में कार्य करें। नागरिकों को सरकार की और से क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करें। 

तभी सरकार का भी अंत्योदय का संकल्प पूरा होगा और हमें भी एक जॉब सेटिस्फेक्शन मिलेगी। कार्यक्रम में डीसी डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि विधायक हरिंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, सिविल सर्जन डॉ जयभगवान जाटान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डीपी कुलश्रेष्ठ, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, जिला आयुष अधिकारी डॉ संजीव तंवर, जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल, भगत सिंह घुघेरा, बामनीखेड़ा के सरपंच महावीर सहित जिला के विभागाध्यक्ष तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: