समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने सेमिनार का शुभारंभ श्रीमद्भगवद्गीता के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना करके किया। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम संदीप अग्रवाल, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार व नगराधीश अप्रतिम सिंह भी मौजूद रहे।
इस दौरान अधिकारियों व अतिथियों ने गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और संबंधित स्टॉल पर मौजूद कर्मियों एवं धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी हासिल की। मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों और अन्य लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी।
सेमिनार के मुख्य अतिथि उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गीता महोत्सव प्रदेश के प्रत्येक जिला ही नहीं अपितु विश्व के कई देशों में अंतरराष्टï्रीय स्तर पर भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्टï्रीय स्तर पर देश की आन-बान-शान-सम्मान श्रीमद्भगवद्गीता का गौरव बढाने का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। गीता ज्ञान का अथाह भंडार है।
उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के द्वारा गीता के अंदर कहे गए हर एक शब्द का हम सबको अनुसरण करना चाहिए। गीता के ज्ञान को अपने जीवन में धारण करके ही हम आत्मसात हो सकते हैं। मनुष्य फल की इच्छा के बिना सद कर्म करते रहें।
Post A Comment:
0 comments: