Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

श्रीमदभागवत गीता की नगर शोभा यात्रा पर नगरवासियों ने की पुष्पवर्षा

Geeta-Jayanti-Festival-in-Palwal-2024
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Geeta-Jayanti-Festival-in-Palwal-2024

पलवल, 11 दिसंबर। ऐतिहासिक नगरी पलवल बुधवार को उस समय गीतामय हो गई, जब नगर में श्रीमद्भगवद्गीता की भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई। गीता की जय-जयकार के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। महानतम ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता की शोभायात्रा पलवल में जहां से गुजरी वहीं से लोगों की भीड़ उमडक़र गीता को नमन करती नजर आई।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2024 के समापन दिवस के अवसर पर सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र से श्रीमद्भगवद्गीता की नगर शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम की माता जी रतन देवी ने गीता पूजन करके किया। 

इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार और नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गीता एक अद्भुत ग्रंथ है जिसका एक-एक वाक्य जीवन को नई दिशा व दशा प्रदान करने वाला है।

गीता की शोभायात्रा बैंड-बाजे के साथ घोड़ा बग्गी में श्रीमद्भगवद्गीता को विराजमान करके विधिवत पूजन कर उनकी पालकी निकाली गई। इनके पीछे राधा-कृष्ण, कृष्ण अर्जुन, सेना सहित पांडव आदि की झांकी चली, जिनके दर्शनमात्र के लिए लोगों में होड नजर आई। इनके साथ-साथ ट्रेक्टर ट्राली में श£ोकोच्चारण करते हुए स्कूली बच्चों की झांकी भी शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रही। नगाड़ा पार्टी और बीन-ढफली पार्टी नाचते-गाते हुए लोगों में जोश-उमंग भरते हुए चलते नजर आए।

नगर शोभायात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। गुरूद्वारा प्रबंधन समिति, मुस्लिम वैल्फेयर सोसायटी, जीवन ज्योति स्कूल, आईसीआईसीआई बैंक, एसएनडी स्कूल, ग्रीन वुड स्कूल, केसीएम वल्र्ड स्कूल, एडवांस्ड कॉलेज, कृष्णा स्वीट्स, बालाजी टेलीकॉम, एसबीआई बैंक, हीरालाल स्कूल आदि ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा करते हुए अभिनंदन किया तथा फल, मिठाई, जलपान का वितरण किया। जिला स्तरीय गीता महोत्सव में गुरूद्वारा प्रबंधन समिति, मुस्लिम वैल्फेयर सोसायटी ने सक्रिय एवं अनुकरणीय भागीदारी के साथ भाईचारे का अनूठा संदेश दिया। 

उन्होंने यात्रा में शामिल सभी श्रद्घालुओं और स्कूली विद्यार्थियों को जल पिलाते हुए अनेकता में एकता के संदेश को सफल रूप में प्रदर्शित किया। जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने भी गीता महोत्सव में अपना विशेष योगदान दिया। रैडक्रॉस सोसाइटी ने गीता महोत्सव नगर शोभा यात्रा में अपने वॉलिंटियर रखे, जिन्होंने पूरी शोभा यात्रा में अपनी अहम भूमिका निभाई। 

शोभा यात्रा सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र से शुरू होकर कमेटी चौक, मीनार गेट, पुराना सोहना चौक, आगरा चौक होते हुए आयोजन स्थल नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में पहुंची। आयोजन स्थल पर एसडीएम हथीन एवं नगर शोभा यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने श्रीमद्भगवद्गीता को पूर्ण श्रद्घा के साथ अपने मस्तक पर धारण कर मंच पर पुन: विराजमान किया।

नगर शोभायात्रा में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, तहसीलदार श्रवण कुमार, प्रमुख सहयोगी एवं समाजसेवी कुबेरदत्त गौतम, डा. संपत्त सिंह, ज्योतिषाचार्य कुलदीप कौशिक आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: