Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद पहुंची पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियां

Former-Haryana-CM-Om-Prakash-Chautala
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Former-Haryana-CM-Om-Prakash-Chautala

फरीदाबाद, 28 दिसम्बर। शनिवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियों कलश को लेकर उनके पोते एवं इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला, विधायक आदित्य चौटाला, इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा व युवा इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सन्धू सैक्टर-11 स्थित जिल इनेलो कार्यालय फरीदाबाद पहुंचे। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें इनेलो फरीदाबाद जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व चौटाला के समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का परिवार पूरा हरियाणा रहा है। यही कारण है कि जो लोग तेजा खेड़ा जाने में असमर्थ थे। उनके लिए हर जिले में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियों को ले जाया जा रहा है, ताकि सभी लोग अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कभी भी अपने उसूलों के साथ समझौता नहीं किया और राजनीति के दौर में अनेक उतार-चढ़ाव को उन्होंने पार किया। वह सदैव ताऊ देवीलाल की नीति पर चलकर हरियाणा का सम्पूर्ण विकास किया था।

चौटाला ने कहा कि हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का परिवार था, इसलिए सभी जिलों में अस्थियां प्रवाहित करने के लिए अलग-अलग जिलों में उनके पुराने साथियों को जिम्मेदारी दी गई है।

इस मौके पर विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी कार्य कर चुके हैं, उनको भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी बहुत अच्छे व्यक्त्वि थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अच्छे अर्थशास्त्री थे। ओम प्रकाश चौटाला और मनमोहन सिंह राज्यसभा में एक साथ रहे थे और आपस में काफी अच्छे संबंध थे।

शोक सभा में विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया। अब उनका प्रयास रहेगा कि चौटाला साहब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करें। विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन कार्यकर्ताओं के दिल में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। 

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसान और कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। वे लोगों के सुख.दुख में हमेशा शामिल रहे। उनके जाने से आज किसान और कमेरे वर्ग की आवाज शांत हो गई है।

श्रद्धांजलि सभा में इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुनील तेवतिया, महिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, डा. प्रताप सिंह, रूपचंद लाम्बा, युवा अध्यक्ष अजय चौधरी, बच्चूसिंह, पौरस डागर, सुरेश वर्मा, सुरेश मोर, जीतेन्द्र नरवत, रामसरन रौतेला, उमेश भाटी, दीपक नागर, राजीव शर्मा, संजय पांचाल, राजबाला शर्मा, विष्णु सूद, बोधराज रावत, नाहर सिंह, देवी लाम्बा, उपकार सिंह, नरेन्द्र पाल बघेल, राजविन्दर कौर सहित सैकड़ों लोगों ने अपने प्रिय नेता चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के अस्थि कलश को लेकर गांव मोहना के लिए प्रस्थान किया गय। जहां सभी गांवों के लोगों ने फूल बरसाएं और प्रिय नेता को याद किया। तत्पश्चात गांव मोहना पहुंचने पर उनकी अस्थियों को यमुना नदी के पावन जल में अस्थियों को विसर्जित कर दिया गया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: