Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

2 बदमाशों को ठोंकने वाले फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों की पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने ठोंकी पीठ 

Faridabad-Police-Sps-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- 20 दिसम्बर 2024-वो समय चला गया जब बदमाश बदमाशी कर , बड़े अपराध कर बच जाते थे , फरीदाबाद में जबसे सौरभ सिंह पुलिस कमिश्नर बने हैं तबसे बड़े -बड़े अपराध मिनटों और घंटों में सुलझाए जा रहे हैं , आज फरीदाबाद पुलिस ने दो बड़े बदमाशों को ठोंक दिया है। 

 बता दें कि आरोपी रवि (36) पुत्र राम मेहर वासी गांव जागसी सोनीपत जिसके विरुद्ध 28 मुकदमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपरहण व शास्त्र अधिनियम के मामले दिल्ली, सोनीपत, रोहतक, जींद, फतेहाबाद व झज्जर के विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी रवि फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद था। जिसकी आज जिला फतेहाबाद में अदालत श्री हेमंत यादव ASJ में सुनवाई थी। 


आज फरीदाबाद पुलिस की टीम ASI अनिल,HC दीपक, सिपाही सरजीत व नरेन्द्र आरोपी को फतेहाबाद जिला की अदालत में पेश करके वापस नीमका जेल के लिए आ रहे थे तो शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर समय करीब 1.30 से 2.00 बजे के बीच पुलिस टीम शौचालय का प्रयोग करने के बाद सरकारी गाडी में आरोपी के साथ बैठ रही थी तभी 4 हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्होने आरोपी को छुडाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सिपाही सरजीत के हाथ में गोली लगी और आरोपी वहां से भागने लगा, जिसपर फरीदाबाद पुलिस की टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की,  इस जवाबी कार्रवाई के दौरान एक हमलावर अंकित पुत्र नरेन्द्र वासी सांघी रोहतक व आरोपी रवि को गोली लगी। हमलावर अंकित मौके पर ही ढेर हो गया तथा घायल आरोपी रवि को पुलिस टीम अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। हमलावर अकिंत पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपरहण व शास्त्र अधिनियम जैसे संगीन अपराधों के 14 मामले दर्ज थे। घायल सिपाही सरजीत सिविल अस्पताल फतेहाबाद में उपचाराधीन है।    


पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने फरीदाबाद पुलिस की टीम द्वारा अपराधियों पर की गई सहासिक कार्रवाई की सराहना की है। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: