सिविल सर्जन जयभगवान जाटान ने आमजन से आह्वïान किया कि जिला के सभी बुजुर्ग जिनकी आयु 70 साल या उसे अधिक है वे अपने आयुष्मान कार्ड अपने नजदीकी सर्विस सेंटर वा सरकारी अस्पताल में आकर जल्द से जल्द बनवा लें, ताकि भविष्य में उन्हें इलाज करवाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला पलवल में अब आयुष्मान के अंतर्गत 14 अस्पतालों में इलाज ले सकते हैं। यदि किसी लाभार्थी को इलाज या अस्पताल संबंधी कोई समस्या शिकायत है तो वह टोल फ्री नंबर 1455 पर या सिविल सर्जन पलवल के कार्यालय लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते है।
आयुष्मान के अंतर्गत इन अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज
उन्होंने बताया कि जिला में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी गुरु नानक अस्पताल, पलवल अस्पताल, गोल्डन अस्पताल, गोयल नर्सिंग होम, श्री सांई अस्पताल, राहुल नर्सिंग होम, सचिन अस्पताल, कॉसमॉस अस्पताल, प्रभा आई अस्पताल, सत्या सांई संजीवनी अंतरराष्टï्रीय बाल ह्दय देखभाल केंद्र, मनोज अस्पताल और ट्रामा सेंटर, तुला अस्पताल, गलेक्सी अस्पताल व एटलस अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: