फरीदाबाद - सर्दी का महीना है और आजकल हर कोई चाहता है कि मौका मिले तो कुछ देर धूप में बैठा जाए। सर्दियों की धूप से विटामिन दी पर्याप्त मात्रा में मिलती है जो शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होती है। फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र के उत्तम नगर में रहने वाले रोहित ने भी सर्दी की धूप में बैठकर विटामिन डी का आनंद लेना चाहा और रोहित खुद नहीं सपरिवार छत पर चले गए और फिर एक काण्ड हो गया। एक चोर ने उनके नीचे वाले कमरे में घुसकर उनके काले बैग को लेकर भाग गया जिसमे 10 हजार रूपये और ख़ास कागजात थे।
परसों रोहित डबुआ थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी कि वो नीचे का दरवाजा खुला छोड़ सपरिवार लगभग 11 बजे छत पर विटामिन डी लेने चले गए यानि धूप सेंकने चले गए और उनका काला बैग कोई उठा ले गया जिसमे जरूरी कागजात और दस हजार रूपये थे। इस मामले में डबुआ थाना पुलिस ने एफआईआर 565 धारा 305(A) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया और काले बैग के चोर की तलाश में जुट गई।
अब जानकारी मिली है कि डबुआ कालोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर समेर सिंह और उनकी टीम ने आरोपी महेन्दर पुत्र गजराज निवासी गांव दांदो थाना दांदो जिला अलीगढ युपी हाल पता साहिल का मकान उतम नगर गाजीपुर नियर पहलवान वाली गली फरीदाबाद बा उम्र 40 साल को दबोचकर अदालत में पेश किया और दो दिन के रिमांड पर लिया है। यह मामला भी इंस्पेक्टर समेर सिंह और उनकी टीम ने फ़टाफ़ट सुलझाया।
Post A Comment:
0 comments: