Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

डा० बी०आर० अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदनों में त्रुटि दूर कराएं : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 05 दिसंबर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा डॉ बी.आर अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना चलाई जा रही है। 

शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, विमुक्त घुमन्तु, टपरीवास श्रेणी और अन्य वर्गों के छात्र/छात्राओं को सक्षम बनाने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं मैट्रिक से स्नातकोत्तर कक्षाओं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। 

डा० बी०आर० अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के वर्ष 2024-25 में छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वैबसाईट https://saralharyana.gov.in पर दिनांक 01 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक प्राप्त किये जायेंगें।

जिला कल्याण अधिकारी ममता शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त योजना के तहत छात्र/छात्रा द्वारा आवेदन ऑनलाइन भरे गये थे, जिनमें कुछ त्रुटियां / कमियां पाई गई है। त्रुटियां / दस्तावेज पूर्ण करवाने हेतु आवेदन-पत्र को छात्र/छात्रा के पास ऑनलाइन सैन्ट बैक किये गये है। 

प्रार्थी अपने आवेदन-पत्र में पाई गई कमियों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करके कार्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर भेजे, ताकि आपके आवेदन-पत्र में आगामी कार्यवाही करके स्कीम का लाभ दिया जा सके। जिन छात्र/छात्रा द्वारा पहले से ही आवेदन ऑनलाइन किये गये है वह नया आवेदन पत्र ऑनलाइन न करके सैन्ट बैक किये गये आवेदन पत्र में ही त्रुटियां / कमियां पूर्ण करवायें। अधिक जानकारी के लिये जिला कल्याण अधिकारी, कार्यालय कमरा न० 408-409, चौथी मंजिल लघु सचिवालय, सेक्टर -12 में सम्पर्क करें।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: